ETV Bharat / state

मिड-डे मील के लिए खरीदी गई खराब क्वालिटी की दाल, गोदाम में पड़े-पड़े हो गया बर्बाद

साहिबगंज में जिला प्रशासन की लापरवाही से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती थी. मामला मिड-डे मील में खराब गुणवत्ता वाली दाल के सप्लाई का है. हालांकि मीडिया के डर से इसे गोदाम में ही छोड़ दिया गया है. जिससे दाल पूरी तरह सड़ गई.

सड़ी हुई दाल
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 8:29 PM IST

साहिबगंजः जिले के सदर प्रखंड में एक बड़ा मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के तहत 11 पंचायत और शहर में चलने वाले सैकड़ों स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में भोजन में दाल दी जानी थी. लेकिन बांटने के बजाय दाल को गोदाम में ही छोड़ दिया गया. स्थिति ऐसी है कि अब इन दालों में कीड़े लग चुके हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

सदर ब्लॉक स्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के भवन में लगभग 50 बोरों में दाल रखा हुआ है. जो अब खराब हो चुके हैं. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस बारे बीईओ ने बताया कि इसकी सूचना डीएसई को दो बार दी गयी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने मन से रिप्लेसमेंट करने पर भी परेशानी होगी. बार-बार आग्रह करने पर भी डीएसई कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं. अब दाल पूरी तरह सड़ चुके हैं, आते-जाते समय दुर्गंध दे रहा है.

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग भाजपा की देन: बाबूलाल मरांडी

वहीं, डीएसई से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस दाल का उठाव ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी ने किया है, तो इसका जिम्मेदार बीईओ है. उनकी कमिटी है. संज्ञान में आया है कि 5 महीने पहले दाल की खरीदारी हुई थी. अब यह पूरी तरह से सड़ चुका है और दुर्धंग दे रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग को संज्ञान में दिया गया है, जैसा निर्देश मिलता है काम किया जाएगा.

उप विकास आयुक्त ने कहा ये मामला मीडिया के जरिए आया है, तो एक कमिटी बनाकर जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जो दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि अगर यह दाल सप्लाई होकर बच्चों के मिड-डे मील तक पहुच जाती तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इससे कई बच्चे की तबीयत खराब हो सकती थी.

साहिबगंजः जिले के सदर प्रखंड में एक बड़ा मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के तहत 11 पंचायत और शहर में चलने वाले सैकड़ों स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में भोजन में दाल दी जानी थी. लेकिन बांटने के बजाय दाल को गोदाम में ही छोड़ दिया गया. स्थिति ऐसी है कि अब इन दालों में कीड़े लग चुके हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

सदर ब्लॉक स्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के भवन में लगभग 50 बोरों में दाल रखा हुआ है. जो अब खराब हो चुके हैं. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस बारे बीईओ ने बताया कि इसकी सूचना डीएसई को दो बार दी गयी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने मन से रिप्लेसमेंट करने पर भी परेशानी होगी. बार-बार आग्रह करने पर भी डीएसई कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं. अब दाल पूरी तरह सड़ चुके हैं, आते-जाते समय दुर्गंध दे रहा है.

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग भाजपा की देन: बाबूलाल मरांडी

वहीं, डीएसई से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस दाल का उठाव ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी ने किया है, तो इसका जिम्मेदार बीईओ है. उनकी कमिटी है. संज्ञान में आया है कि 5 महीने पहले दाल की खरीदारी हुई थी. अब यह पूरी तरह से सड़ चुका है और दुर्धंग दे रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग को संज्ञान में दिया गया है, जैसा निर्देश मिलता है काम किया जाएगा.

उप विकास आयुक्त ने कहा ये मामला मीडिया के जरिए आया है, तो एक कमिटी बनाकर जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जो दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि अगर यह दाल सप्लाई होकर बच्चों के मिड-डे मील तक पहुच जाती तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इससे कई बच्चे की तबीयत खराब हो सकती थी.

Intro:मिडडे मील में घटिया किस्म की दाल की हुई खरीदारी। मीडिया की डर से नही किया गया वितरण और गोदाम में रखकर कर दिया पैक। अब अरहर,मसूर,चना दाल सड़कर दुर्गंध देने की कगार पर पहुच। सभी दाल के पैकेट में लग चुका है कीड़ा। स्कूली बच्चों के मिड डे मील में खपाने की थी तैयारी।


Body:नंन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के मिड डे मील में घटिया गुणवत्ता दाल का हुआ उठाव। मीडिया की डर से नहीं बंटा गया स्कूलों में। अब गोदामो में सड़कर दे रहा है बदबू। विभाग आरोप प्रत्यारोप देने में जुटे।
स्टोरी-साहिबगंज-- साहिबगंज सदर प्रखंड में एक बड़ा मामला सामने आया है सदर प्रखंड के तहत ग्यारह पंचायत और शहर में चलने वालों सैकड़ो स्कूलों में बच्चों को मिडडे मील में भोजन के तौर पर दाल का वितरण किया जाना था। लेकिन मीडिया की डर से न बांटकर गोदाम में ही छोड़ दिया गया। आज स्थिति ऐसी है कि अरहर,मसूर ,चना दाल सड़कर दुर्गन्ध दे रहा है। दालों में फफूंदी के साथ कीड़े लग चुके है। सदर ब्लॉक स्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के भवन में लगभग पचास बोड़ा रखा हुआ है। यदि राशि की बात की जाय तो लाखों रुपये की नुकसान हुई है।
इस बाबत बीईओ से पूछा गया तो कहा कि इसकी सूचना डीएसई को दो बार दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। आखिर हम कहा लेकर जाय। यदि अपने मन से रिप्लेसमेंट करते है और नही ले तो परेशानी होगी। बार बार आग्रह करने से डीएसई कोई संज्ञान नही ले रहे है। जो अब दाल पूरी तरह सड़ चुका है आते जाते समय दुर्गंध दे रहा है।
बाइट-- मो अनायुल- बीईओ, साहिबगंज सदर
डीएसई से इस संबंध में पूछा गया तो कहा कि इस दाल का उठाव ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी ने किया है तो इसका जेम्मेदार बीईओ है उनका कमिटी है। संज्ञान में आया है 5 महीना पहले दाल की खरीदारी हुई थी अब दुर्गंध और सड़ चुका तो हम विभाग को से संज्ञान में देते है जैसा निर्देश मिलता है काम किया जाएगा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस तरह मामला मीडिया के माध्यम से आयी तो एक कमिटी बनाकर जांच करवा लेते है। बच्चों के मिडडे मील में यह दाल सप्लाय होने के लिए आया था लेकिन घटिया गुणवत्ता का दाल की खरीदारी की वजह है यह सड़ गया और अब दुर्गन्ध दे रहा है। कहा कि जो भी दोषी होंगे करवाई अवश्य की जाएगी।
बाइट-नैंसी सहाय। डीडीसी।साहिबगंज


Conclusion:यदि यह दाल बच्चों के मिड डे मील तक सप्लाई होकर बच्चा बने दाल को कहा लेता तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकता था कई बच्चे की तबियत खराब हो जाता। घटिया दाल की खरीदार या उठाव के पीछे क्या पदाधिकारी का मंसूबा होगा। क्या सस्ते रेट पर खरीदकर पैसे की बंदर बांट हुई है अब जांच के बाद ही साफ हो पायेगा की कौन है दोषी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.