ETV Bharat / state

मोदी मदारी हैं तो रघुवर जमूरा: सुबोधकांत - साहिबगंज न्यूज

राजमहल लोकसभा के महागठबंधन जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय ने आरोपो की सारी मर्यादा तोड़ दी है. उन्होंने मोदी को मदारी और रघुवर दास को जमूरा बताया. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिग मोदी सरकार में हो रही है.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय
author img

By

Published : May 12, 2019, 10:29 PM IST

साहिबगंजः संथाल परगना में अब चौथे और अंतिम चरण के चुनाव19 मई को होने है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे है. राजमहाल जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया. आरोपो की झड़ी लगाते हुए उन्होंने कई अपशब्दों का प्रयोग किया.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय

ये भी पढ़ें- जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे हैं पीएन सिंह, जानिए उनकी पूरी शख्सिय…

तीसरे चरण के चुनाव के बाद कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय और कटिहार कांग्रेस सांसद तारिक अनवर जिले के मुफ्फसील थाना के ऊतरी मख्मालपुर में महागठबंधन राजमहल प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. वहीं, कटिहार कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट मांगा.

साहिबगंजः संथाल परगना में अब चौथे और अंतिम चरण के चुनाव19 मई को होने है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे है. राजमहाल जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया. आरोपो की झड़ी लगाते हुए उन्होंने कई अपशब्दों का प्रयोग किया.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय

ये भी पढ़ें- जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे हैं पीएन सिंह, जानिए उनकी पूरी शख्सिय…

तीसरे चरण के चुनाव के बाद कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय और कटिहार कांग्रेस सांसद तारिक अनवर जिले के मुफ्फसील थाना के ऊतरी मख्मालपुर में महागठबंधन राजमहल प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. वहीं, कटिहार कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में वोट मांगा.

Intro:राजमहल लोकसभा के महागठबंधन जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुचे वरिष्ठ काँग्रेसी नेता। सुबोध कांत सहाय अप्सब्दो का सिमा तोड़ा। मोदी को मदारी तो रघुवर दास को जमूरा कहा। कहा ऐसा लात मारो ये आप तय करो।
स्टोरी-साहिबगंज-- संथाल परगना में अब चौथा और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होने जा रहा है ऐसे में एनडीए और यूपीए महागठबंधन के नेता का दौरा आज से चालू हो गया है। आज तीसरे चरण कद चुनाव के बाद कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय और कटिहार कांग्रेस सांसद तारिक अनवर जिला के मुआफ्फसील थाना अन्तगर्त उतरी मख्मालपुर में महागठबंधन राजमहाल जेएमएम प्रत्यासी विजय हांसदा कद पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुचे।
(1) मंच पर पहुचते ही वरिष्ठ कॉग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय ने मर्यादा की सारी सिमा पार करते हुए कहा कि इस सभा मे जितने मीडियाकर्मी है इनके मालिक बिक चुके है ये चाह कर भी खबर की सत्यता को नही लिख सकते है सभी मोदी के गुलाम है।
(2) सुबोधकांत सहाय ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर भी जमकर बरसे कहा कि ये भाजपा के सांसद है जो 5 साल सभी के घरों में बिरयानी झांकने का काम किया है। और जनता से पैर धुलवाकर पिलवता है शर्म लगना चाहिए ऐसे सांसद को।
(3) सूबे के मुख्यमंत्री को जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि इस मुख्यमंत्री को ऐसा चूतड़ पर लात मारो की .....।ये आप लोग इस चुनाव में तय करे। ये तो मोदी का जमूरा है मोदी मदारी है तो ये जमूरा है मोदी कहता है 400 के पर तो ये झारखण्ड मद कहता है 14 में 14 या उससे पर। ये दोनों को इस चुनाव में सबक सीखना है।
(4) मोदी ने खाता खोलवा दिया लेकिन एक रूपयज़ नही आया । आजादी के बाद ऐसा फरेबी, धोखेबाज ,झूठा, बेईमान प्रधानमंत्री नही आया। जो देखने को मिल रहा है।
(5) कहा कि मोब लीचिंग शब्द हमने पहली बार सुना ये बीजेपी वाले लोग झारखण्ड में 29 बेगुनाह लोगो को मरवा दिया । ये है इनका नीति। कहा कि इनके शासन काल मर कई गरीब भूखे मर गए । इनको उखाड़ फेंकना है।
कटिहार कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने महागठबंधन प्रत्यासी विजय हांसदा के पक्ष में वोट मंगा। कहा इनके पिता स्व थॉमस हांसदा मेरे भाई कद जैसे थे इनका बेटा मेरे बेटे जैसा है इनको वोट दे और विजयी बनाये।

बाइट-- सुबोधकांत सहाय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
बाइट- तारिक अनवर, कटिहार सांसद



Body:राजमहल लोकसभा के महागठबंधन जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुचे वरिष्ठ काँग्रेसी नेता। सुबोध कांत सहाय अप्सब्दो का सिमा तोड़ा। मोदी को मदारी तो रघुवर दास को जमूरा कहा। कहा ऐसा लात मारो ये आप तय करो।
स्टोरी-साहिबगंज-- संथाल परगना में अब चौथा और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होने जा रहा है ऐसे में एनडीए और यूपीए महागठबंधन के नेता का दौरा आज से चालू हो गया है। आज तीसरे चरण कद चुनाव के बाद कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय और कटिहार कांग्रेस सांसद तारिक अनवर जिला के मुआफ्फसील थाना अन्तगर्त उतरी मख्मालपुर में महागठबंधन राजमहाल जेएमएम प्रत्यासी विजय हांसदा कद पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुचे।
(1) मंच पर पहुचते ही वरिष्ठ कॉग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय ने मर्यादा की सारी सिमा पार करते हुए कहा कि इस सभा मे जितने मीडियाकर्मी है इनके मालिक बिक चुके है ये चाह कर भी खबर की सत्यता को नही लिख सकते है सभी मोदी के गुलाम है।
(2) सुबोधकांत सहाय ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर भी जमकर बरसे कहा कि ये भाजपा के सांसद है जो 5 साल सभी के घरों में बिरयानी झांकने का काम किया है। और जनता से पैर धुलवाकर पिलवता है शर्म लगना चाहिए ऐसे सांसद को।
(3) सूबे के मुख्यमंत्री को जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि इस मुख्यमंत्री को ऐसा चूतड़ पर लात मारो की .....।ये आप लोग इस चुनाव में तय करे। ये तो मोदी का जमूरा है मोदी मदारी है तो ये जमूरा है मोदी कहता है 400 के पर तो ये झारखण्ड मद कहता है 14 में 14 या उससे पर। ये दोनों को इस चुनाव में सबक सीखना है।
(4) मोदी ने खाता खोलवा दिया लेकिन एक रूपयज़ नही आया । आजादी के बाद ऐसा फरेबी, धोखेबाज ,झूठा, बेईमान प्रधानमंत्री नही आया। जो देखने को मिल रहा है।
(5) कहा कि मोब लीचिंग शब्द हमने पहली बार सुना ये बीजेपी वाले लोग झारखण्ड में 29 बेगुनाह लोगो को मरवा दिया । ये है इनका नीति। कहा कि इनके शासन काल मर कई गरीब भूखे मर गए । इनको उखाड़ फेंकना है।
कटिहार कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने महागठबंधन प्रत्यासी विजय हांसदा के पक्ष में वोट मंगा। कहा इनके पिता स्व थॉमस हांसदा मेरे भाई कद जैसे थे इनका बेटा मेरे बेटे जैसा है इनको वोट दे और विजयी बनाये।

बाइट-- सुबोधकांत सहाय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
बाइट- तारिक अनवर, कटिहार सांसद



Conclusion:ज़िक्यूक्ससिक्सिदुद7द6
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.