ETV Bharat / state

रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा, कॉलेज कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील - ईटीवी झारखंड न्यूज

रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कॉलेज के छात्रों ने नंदन भवन में हो रही परीक्षा को रुकवा कर हंगामा किया. जिसके बाद पूरे कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. छात्रों की मांग है कि सभी स्टूडेंट की कॉपी फिर से चेक की जाए और पास मार्क्स दिया जाए. छात्रों का कहना है कि जब तक इसमें सुधार नहीं किया जाएगा तब तक वह डिग्री थ्री का एग्जाम होने नहीं देंगे.

छात्रों का हंगामा
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 2:58 PM IST

साहिबगंज: पीजी सेमेस्टर में रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कॉलेज के छात्रों ने नंदन भवन में हो रही परीक्षा को रुकवा कर हंगामा किया. जिसके बाद पूरे कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके बाद नाराज छात्र धरने पर बैठ गए.

छात्रों का हंगामा
छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है, उनका कहना है कि ज्यादातर छात्रों को प्रमोटेड किया गया है और जो स्टूडेंट एग्जाम में बैठें हैं उसे एब्सेंट या जीरो नंबर देकर फेल कर दिया गया है. इसके साथ छात्रों की मांग है कि सभी स्टूडेंट की कॉपी फिर से चेक की जाए और पास मार्क्स दिया जाए. छात्रों का कहना है कि जब तक इसमें सुधार नहीं किया जाएगा तब तक वह डिग्री थ्री का एग्जाम होने नहीं देंगे.

वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि दुमका यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर से किया गया है, वीसी ने आश्वाशन दिया है कि एग्जामिनेशन कॉपी को अभिभावक के सामने जांच कराया जाएगा, जहां भी त्रुटि होगी उसमें सुधार किया जाएगा.

धरने पर बैठे छात्रों को साहिबगंज कॉलेज प्रशासन द्वारा समझाने का प्रयास जारी है. एक तरफ स्टूडेंट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर हंगामा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ डिग्री थ्री की परीक्षा कैंसिल होने की आशंका है.

साहिबगंज: पीजी सेमेस्टर में रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कॉलेज के छात्रों ने नंदन भवन में हो रही परीक्षा को रुकवा कर हंगामा किया. जिसके बाद पूरे कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके बाद नाराज छात्र धरने पर बैठ गए.

छात्रों का हंगामा
छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है, उनका कहना है कि ज्यादातर छात्रों को प्रमोटेड किया गया है और जो स्टूडेंट एग्जाम में बैठें हैं उसे एब्सेंट या जीरो नंबर देकर फेल कर दिया गया है. इसके साथ छात्रों की मांग है कि सभी स्टूडेंट की कॉपी फिर से चेक की जाए और पास मार्क्स दिया जाए. छात्रों का कहना है कि जब तक इसमें सुधार नहीं किया जाएगा तब तक वह डिग्री थ्री का एग्जाम होने नहीं देंगे.

वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि दुमका यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर से किया गया है, वीसी ने आश्वाशन दिया है कि एग्जामिनेशन कॉपी को अभिभावक के सामने जांच कराया जाएगा, जहां भी त्रुटि होगी उसमें सुधार किया जाएगा.

धरने पर बैठे छात्रों को साहिबगंज कॉलेज प्रशासन द्वारा समझाने का प्रयास जारी है. एक तरफ स्टूडेंट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर हंगामा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ डिग्री थ्री की परीक्षा कैंसिल होने की आशंका है.

Intro: रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कॉलेज स्टूडेंट ने किया हंगामा, परीक्षा केंद्र में जड़ा ताला, पुलिस छवनी में तब्दील कॉलेज।
स्टोरी-सहिबगंज-- आज पीजी सेमेस्टर में रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कॉलेज के स्टूडेंट धरना पर बैठ गया है और नंदन भवन में हो रहे डिग्री थ्री का एग्जाम को रोककर है हंगामा कर दिया। हंगामा को देखते हुए पुलिस छवनी में तब्दील हो गया कॉलेज। कॉलेज प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी स्टूडेंट समझने को तैयार नहीं हुए।
कॉलेज स्टूडेंट का कहना है कि रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी हुआ है अधिकांस सुडेन्ट को प्रमोटेड किया गया है जो स्टूडेंट एग्जाम पर बैठ है उसे एब्सेंट या जीरो नंबर देकर फैल किया गया है। अच्छे अच्छे स्टूडेंट जीरो नंबर देकर फैल किया गया है।क्या सैकड़ो स्टूडेंट कम से कम पास मार्क भी नही ले सकता है। कहा कि हमारी मांग है कि सभी स्टूडेंट को कॉपी फिर से चेक किया जाय और पास मार्क्स दिया जाय।तब ही अभी होने वाले डिग्री थ्री का एग्जाम होने दिया जाएगा।
बाइट- सकलदीप मंडल,स्टूडेंट
सहिबगंज कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि दुमका यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर से बात कराया है वीसी ने कहा कि एग्जामिनेशन कॉपी को अभिभावक के सामने जांच कराया जाएगा और मार्क्स बढ़ने लायक होगा बढ़ेगा या यदि विभाग की त्रुटि होगी तो सुधारा जाएगा।
बाइट- सिकन्दर यादव,प्रिंसिपल ,सहिबगंज कॉलेज
लिखित आश्वासन के बाद धरना खत्म करने को कह रहा है समझने का दौर चालू है। कॉलेज प्रशासन को चिंता सता रहा है कि अभी दो बजे से डिग्री थ्री का परीक्षा चालू होने है। एक तरफ स्टूडेंट रिजल्ट में गड़बड़ी को हंगामा कर रहे है तो दूसरी तरफ परीक्षा कैंसिल होने का डर सता रहा है।



Body:रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कॉलेज स्टूडेंट ने किया हंगामा, परीक्षा केंद्र में जड़ा ताला, पुलिस छवनी में तब्दील कॉलेज।
स्टोरी-सहिबगंज-- आज पीजी सेमेस्टर में रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कॉलेज के स्टूडेंट धरना पर बैठ गया है और नंदन भवन में हो रहे डिग्री थ्री का एग्जाम को रोककर है हंगामा कर दिया। हंगामा को देखते हुए पुलिस छवनी में तब्दील हो गया कॉलेज। कॉलेज प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी स्टूडेंट समझने को तैयार नहीं हुए।
कॉलेज स्टूडेंट का कहना है कि रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी हुआ है अधिकांस सुडेन्ट को प्रमोटेड किया गया है जो स्टूडेंट एग्जाम पर बैठ है उसे एब्सेंट या जीरो नंबर देकर फैल किया गया है। अच्छे अच्छे स्टूडेंट जीरो नंबर देकर फैल किया गया है।क्या सैकड़ो स्टूडेंट कम से कम पास मार्क भी नही ले सकता है। कहा कि हमारी मांग है कि सभी स्टूडेंट को कॉपी फिर से चेक किया जाय और पास मार्क्स दिया जाय।तब ही अभी होने वाले डिग्री थ्री का एग्जाम होने दिया जाएगा।
बाइट- सकलदीप मंडल,स्टूडेंट
सहिबगंज कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि दुमका यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर से बात कराया है वीसी ने कहा कि एग्जामिनेशन कॉपी को अभिभावक के सामने जांच कराया जाएगा और मार्क्स बढ़ने लायक होगा बढ़ेगा या यदि विभाग की त्रुटि होगी तो सुधारा जाएगा।
बाइट- सिकन्दर यादव,प्रिंसिपल ,सहिबगंज कॉलेज
लिखित आश्वासन के बाद धरना खत्म करने को कह रहा है समझने का दौर चालू है। कॉलेज प्रशासन को चिंता सता रहा है कि अभी दो बजे से डिग्री थ्री का परीक्षा चालू होने है। एक तरफ स्टूडेंट रिजल्ट में गड़बड़ी को हंगामा कर रहे है तो दूसरी तरफ परीक्षा कैंसिल होने का डर सता रहा है।



Conclusion:एजद्यदुफैक्स9ह्यूज़7ग8द6त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.