साहिबगंज: यह जिला बाढ़ प्रभावित है और हर साल इस आपदा से लोग जूझते हैं. सदर प्रखंड के मुफस्सिल और राजमहल थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र के कई गांव हर साल बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गया है. लोगों को राहत सामग्री पहुंचाना और दियारा क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस काम में पहली बार जिला पुलिस प्रशासन को राज्य सरकार की ओर से एयर बोट उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें- चार्टर्ड प्लेन से लौटे झारखंड के 'टाइगर', सीएम ने हाथ जोड़कर किया स्वागत
बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं कई गांव
इसके लिए मुफस्सिल थाना को 3 और राजमहल थाना को 3 एयरबोट सहित सुरक्षात्मक उपकरण दिए गए हैं. इसका मुख्य कारण है कि साहिबगंज में एनडीआरएफ की टीम नहीं है. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ही काम करती है. मानसून शुरू होने के साथ ही जोरदार बारिश भी शुरू हो चुकी है और गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगी है. ऐसी हालत में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है और दियारा क्षेत्र के कई गांव इससे प्रभावित होते हैं.
प्रशासन पूरी तरह से तैयार
एसपी ने बताया कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए इस बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जरूरत पड़ी तो देवघर से एनडीआरएफ की टीम भी मंगाई जा सकती है. दियारा क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एयरबोट की मदद भी ली जा सकती है, साथ ही साथ लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए भी पुलिस प्रशासन इस एयरबोट का इस्तेमाल कर सकती है.