साहिबगंजः जिला में राजमहल थाना क्षेत्र के कसबा के गणेश महलदार का पुत्र सेटू महलदार अपने पिता से पैसा लेने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच दी. पिता के द्वारा पुत्र के अपहरण होने की सूचना थाना पुलिस को दी गयी. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस युवक को राधानगर थाना क्षेत्र से बरामद किया. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने की चाहत, युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पहुंचा हवालात
साहिबगंज में एक पुत्र ने पिता से फिरौती मांगी. दरअसल बेटे ने साजिश रची, जिसमें खुद के अपहरण की साजिश को अंजाम दिया. बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रचकर पिता से फिरौती मांगी. थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज होने पर हुई पुलिसिया कार्रवाई में इस तरह की साजिश की बात सामने आई. इस मामले में एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बरामद युवक से पूछताछ की गयी. जिसमें युवक ने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज था. इसलिए अपहरण की साजिश रचकर पिता से पैसा लेने का प्रयास कर रहा था.
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि युवक ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि उधवा के पुल के पास से चार पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है. उसको छोड़ने के बदले में अपराधी पांच लाख की फिरौती की रकम मांग कर रहा है. पिता की शिकायत पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल और तीन पहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश की टीम बनी, जिन्होंने कार्रवाई करते हुए युवक को बरामद किया. इस मामले में थाना में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर युवक का बयान न्यायालय में कलमबद्ध करने की तैयारी की जा रही है.