साहिबगंज: जिले में प्रतिभावन खिलाड़ियों की कमी नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की कमी है. जिले का एक मात्र सिदो कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण 2017 में 3.52 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था. पहाड़ को काटकर 85 मीटर लंबाई और 85 मीटर चौड़ाई करना था. इसे लेकर काम चालू भी किया गया लेकिन एनएचएआई ने काम पर पाबंदी लगा दी गई है.
एनएचएआई के अनुसार स्टेडियम विस्तारीकरण के पहले एनओसी प्रशासन से ले चुके है. स्टेडियम से पश्चिम दिशा से पहाड़ को छूते बाईपास बनना है, लेकिन तीन साल पूरा होने के बाद भी आज तक बाईपास नहीं बन पाया है साथ ही विस्तारीकरण का काम भी रूका हुआ है.
ये भी पढ़े- झारखंड में सबसे पहले किसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी जानकारी
खिलाड़ियों का कहना है इस स्टेडियम का ग्राउंड छोटा है. यही वजह है राष्ट्रीय स्तर का खेल नहीं हो पा रहा है. खेल मैदान छोटा होने से खिलाड़ियों को परेशानी होती है. जिला प्रशासन और राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.