साहिबगंज: भारतीय एथलेटिक्स संघ नई दिल्ली और पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स एसोसिएशन कोलकाता के तत्वावधान में 17 से 19 अक्टूबर तक साईं स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स साल्टलेक स्टेडियम कोलकाता (प.बंगाल) में 34वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें झारखंड एथलेटिक्स संघ के संबद्ध एथलेटिक्स संघ साहिबगंज से झारखंड टीम में कुल 06 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
जूनियर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयनः रजरप्पा, रामगढ़ में आयोजित सब जूनियर झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता और चंदनक्यारी बोकारो जूनियर झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इन सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं डे बोर्डिंग एथलेटिक केंद्र सकरीगली के कोच अशोक कुमार साहनी को झारखंड टीम का कोच बनाया गया है.
11 टीमें लेंगी प्रतियोगिता में भागः बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में मेजबान पश्चिम बंगाल के साथ बिहार, ओडिशा, झारखंड, असम, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर की टीम भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 7 से 10 नवंबर तक कोयंबतूर तमिलनाडु में आयोजित 37वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए पुनः झारखंड टीम का चयन भी किया जाएगा.
साहिबगंज से चयनित खिलाड़ी और कोच
- नीरज यादव-अंडर 18 वर्ष-जेवलिन थ्रो
- विवेक यादव-अंडर 16 वर्ष- जेवलिन थ्रो
- युवांश देव- अंडर 14 वर्ष-ट्राईथलान, किड्स जेवलिन थ्रो
- पृथ्वी राज मंडल-अंडर 14- किड्स जेवलिन थ्रो
- सुहाना प्रवीण-अंडर 18 वर्ष-400 मीटर, मिडले रिले
- हुस्न आरा प्रवीण -अंडर 18 वर्ष-100 मीटर, मिडले रिले
- अशोक कुमार साहनी, झारखंड टीम कोच
डीसी-एसपी समेत पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएंः सभी खिलाड़ियों को उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, ओम तत्सत, निमाई चौधरी, संतोष टिंकू, वर्ल्ड लेवल 2 एथलेटिक्स कोच योगेश यादव ने जिले के खिलाड़ियों और टीम कोच को शुभकामनाएं दी हैं.