साहिबगंज: एक महिला के सपने में मां गंगा आई और मां ने कहा कि मेरी गोद में आ जाओ. मैं तुम्हें अपनी शक्ति दूंगी. महिला को लगा कि जो सपने में हो रहा है वह बिल्कुल सच है. इसके बाद मंगलवार को महिला शहर से सटे चानन घाट पर गंगा में समाधि लेने पहुंच गई.
गंगा घाट पर उमड़ी भीड़
आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला कि एक महिला गंगा में समाधि लेने जा रही है तो उसे देखने के लिए गंगा घाट पर भीड़ जमा हो गई. लोग ढोल बजा रहे थे. इस बीच किसी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर महिला को थाना लाई. इससे लोगों में काफी नाराजगी है.
यह भी पढ़ें: जिंदा पिता को बना दिया मुर्दा! डेथ सर्टिफिकेट बनाकर बेटे ने बेच दी रजिस्ट्री जमीन
मां ने सपने में आकर विशेष शक्ति देने की बात कही
महिला का पति सुदामा रविराज पुजारी है. जब महिला समाधि लेने गंगा में उतरी उस दौरान उसका पति भी वहां पूजा-अर्चना कर रहा था. पति ने बताया कि उसकी पत्नी रीता देवी मां गंगा की भक्त है. मां ने सपने में आकर विशेष शक्ति देने की बात कही. विशेष शक्ति प्राप्त करने के लिए उसे 24 घंटे गंगा में डूबे रहना था.
महिला ने कहा-24 घंटे बाद होनी थी परीक्षा
स्थानीय लोगों ने बताया कि मां गंगा ने रीता से कहा था कि उसे 24 घंटे तक गोद में रहना होगा. जब 24 घंटे बाद वह बाहर निकलेगी तो मां गंगा और भगवान शिव उसे शक्ति प्रदान करेंगे. महिला यह बता रही थी कि जब वह गंगा से बाहर निकलेगी तो दो लोग उस पर तीर से वार करेंगे. वह परीक्षा देगी. इसके बाद लोग उसे फूलों की माला और चुनरी पहनाएंगे.
आस्था के नाम पर अंधविश्वास
जिलाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, पेट्रोलिंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई. अगर पुलिस को समय पर जानकारी नहीं मिलती तो गंगा में डूबने से महिला की मौत हो जाती. ग्रामीण इसको लेकर विरोध कर रहे हैं लेकिन यह आस्था के नाम पर अंधविश्वास है. फिलहाल लोगों को समझाया जा रहा है.
ईटीवी भारत लोगों यह अपील करता है कि इस तरह के अंधविश्वास पर ध्यान न दें. इससे किसी की जान खतरे में पड़ सकती है. आसपास इस तरह का कोई मामला दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.