साहिबगंज: जिला पुलिस को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है. मानव तस्करी की शिकार हुई साहिबगंज की 7 लड़कियों को दिल्ली में रेस्क्यू किया गया है. जिसमें चार लड़कियां को साहिबगंज लाने में जिला पुलिस को कामयाबी मिली है. कुल सात बच्चियों में से चार बच्चियों को लेकर टीम शनिवार को साहिबगंज पहुंचेगी और तीन लड़कियों को कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाया जाएगा.
ये भी पढ़े-सिविल सेवा परीक्षा को लेकर JPSC करेगा विज्ञापन जारी, उम्र सीमा में छूट को लेकर चर्चा
एसपी ने बताया कि बरहेट थाना में एक लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी बच्ची को किसी दलाल दिल्ली लेकर चला गया है. जब पुलिस दिल्ली पहुंची तो मालूम चला कि दिल्ली में 6 ऐसी और भी लड़कियां हैं जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार हैं. दिल्ली पुलिस के सहयोग से चार लड़कियों को साहिबगंज लाया जा रहा है. तीन को कागजी प्रक्रिया के बाद लाया जाएगा.