साहिबगंज: पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. झोलाछाप डॉक्टर पर एक 15 साल के लड़के का गलत इलाज करने का आरोप है. जिसकी वजह उस लड़के की मौत हो गई. मामला राजमहल थाना क्षेत्र के सुकसेना का है.
झोलाछाप डॉक्टर ने ली जानः दरअसल राजमहल थाना क्षेत्र के रहने वाले वरुण कुमार साह के 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार का झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने पर तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया. मामला राजमहल थाना क्षेत्र के सुकसेना, घाटजमनी का है. बालक की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने दी जानकारीः मामले से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में रविवार की शाम को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सुकसेना घाटजमनी निवासी वरुण कुमार साह के 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की तबीयत खराब हो गई थी. उनकी गैरमौजूदगी में पत्नी ने चंडीपुर निवासी पड़ोस के ही झोलाछाप डाक्टर दीपक कुमार से अपने पुत्र का इलाज करवाया. सही इलाज नहीं होने की वजह से लड़के की तबीयत ज्याद बिगड़ गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती करवाया गया. जहा चंदन की मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः इस घटना के बाद से आरोपी झोलाछाप डॉक्टर फरार चल रहा था. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया.