साहिबगंज: नशा खोरी गिरोह का शिकार एक व्यक्ति शनिवार सुबह सदर अस्पताल साहिबगंज में इलाज कराने पहुंचा. जानकारी अनुसार सुमित कुमार पांडेय जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है. वह बिहार के पीरपैंती चांदपुर का रहने वाला है. वह गुजरात के सूरत के किसी कंपनी में काम करता है और छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था. लेकिन बेहोशी की हालत में होने के कारण वह पीरपैंती नहीं उतर सका और मालदा स्टेशन जा पहुंचा.
ये भी पढ़ें: पूर्वी सिंहभूम: नशा खुरानी गिरोह का शिकार बना राहगीर, अस्पताल में भर्ती
सुमित के पिता अवधेश पांडे ने बताया कि सुमित गुजरात से ट्रेन से पहले पटना पहुंचा और फिर उसके बाद पटना से क्यूल पहुंचकर पीरपैंती आ रहा था. इसी बीच नशाखोरी गिरोह ने किसी प्रकार का उसके शरीर पर छिड़काव या किसी चीज में नशा मिलाकर उसे खिला दिया गया होगा. जिसके कारण बेहोशी अवस्था में पीरपैंती उतर नहीं सका और सीधे मालदा रेलवे स्टेशन पहुंच गया. मालदा स्टेशन पर जीआरपी या आरपीएफ ने वहां उतार लिया और होश आने पर घर का फोन किया.
फोन से उसके परिजनों को जब सूचना मिली वह मालदा में है तो उसके परिजन उसे लेने पहुंचे. सुमित के पिता ने यह शंका व्यक्त की है कि क्यूल स्टेशन के आसपास उनका बेटा नशाखोरी गिरोह का शिकार बन गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उसके पास दो मोबाइल फोन थे और दो ट्रॉली बैग था. ट्रॉली बैग में करीब 63 हजार रूपए, एटीएम कार्ड और कागजात थे सभी चोरी हो गए. सुमित के पिता ने बताया कि वे मालदा से किसी तरह साहिबगंज पहुंचे है और सदर अस्पताल में अपने बेटे का इलाज करवा रहे हैं.