ETV Bharat / state

साहिबगंजः स्वास्थ्य सहिया को तीन साल से नहीं मिला मानदेय, BTT के खिलाफ की गई शिकायत - स्वास्थ्य सहिया को तीन साल से नहीं मिला मानदेय

साहिबगंज बरहरवा प्रखंड की स्वास्थ्य सहिया ने अपने बीटीटी के खिलाफ शिकायत करने उपायुक्त के पास पहुंची. सहिया की शिकायत है कि उन्हें तीन साल का वेतन नहीं मिला है.

Sahibganj Health Sahia has not received honorarium for three years
बरहरवा प्रखंड की स्वास्थ्य सहिया
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:24 PM IST

साहिबगंज: जिला के बरहरवा प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बीटीटी कृपासिंधु रजक के मनमानी रवैये से आजिज होकर स्वास्थ्य सहिया उपायुक्त से मिली. सहिया ने बताया कि 2017 से अभी तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, स्वास्थ्य सहिया ने स्वास्थ्य विभाग के बीटीटी कृपासिंधु रजक के खिलाफ कई आरोप लगाए और जांच कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग सहिया ने उपायुक्त से की. उन्होंने कहा कि अगर जांच होती है तो बहुत बड़ा घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा.

Sahibganj Health Sahia has not received honorarium for three years
डीसी

सहिया ने कहा कि साल 2017 से बीटीटी ने सहिया का भुगतान नियमित नहीं किया है, जबकि जिला के और सभी प्रखंड की सहिया का भुगतान समय पर होता है. बीटीटी धमकी देते हैं कि किसी भी नेता या डीसी को बुलाओं मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.

ये भी देखें- लोहरदगा में कर्फ्यू में ढील, रात में लोगों को मिलेगी राहत

उपायुक्त से इस बाबत जानकारी ली गई तो कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इन सहिया की जानकारी सीएस को दे दी गई है. बहुत जल्द एक सप्ताह के अंदर इन सहिया का भुगतान कर दिया जाएगा, रही बात जांच की तो जांच अवश्य होगा और कहीं गलती मिलती है तो कार्रवाई विभागीय स्तर से की जाएगी.

साहिबगंज: जिला के बरहरवा प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बीटीटी कृपासिंधु रजक के मनमानी रवैये से आजिज होकर स्वास्थ्य सहिया उपायुक्त से मिली. सहिया ने बताया कि 2017 से अभी तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, स्वास्थ्य सहिया ने स्वास्थ्य विभाग के बीटीटी कृपासिंधु रजक के खिलाफ कई आरोप लगाए और जांच कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग सहिया ने उपायुक्त से की. उन्होंने कहा कि अगर जांच होती है तो बहुत बड़ा घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा.

Sahibganj Health Sahia has not received honorarium for three years
डीसी

सहिया ने कहा कि साल 2017 से बीटीटी ने सहिया का भुगतान नियमित नहीं किया है, जबकि जिला के और सभी प्रखंड की सहिया का भुगतान समय पर होता है. बीटीटी धमकी देते हैं कि किसी भी नेता या डीसी को बुलाओं मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.

ये भी देखें- लोहरदगा में कर्फ्यू में ढील, रात में लोगों को मिलेगी राहत

उपायुक्त से इस बाबत जानकारी ली गई तो कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इन सहिया की जानकारी सीएस को दे दी गई है. बहुत जल्द एक सप्ताह के अंदर इन सहिया का भुगतान कर दिया जाएगा, रही बात जांच की तो जांच अवश्य होगा और कहीं गलती मिलती है तो कार्रवाई विभागीय स्तर से की जाएगी.

Intro:स्वास्थ्य सहिया अपने बिटीटी के खिलाप शिकायत को लेकर पहुँची उपायुक्त के पास। तीन साल का वेतन देने की लगाई गुहार। बिटीटी देता है धमकी की डीसी या किसी नेता को बुलाओ कोई फर्क नही पड़ता।
बरहरवा प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बीटीटी पद पर कार्यरत कृपासिंधु रजक के मनमानी रवैये से आजिज होकर स्वास्थ सहिया आज उपायुक्त से मिल 2017 से अभी तक का वेतन दिलाने को लेकर गुहार लगाने पहुंची।



Body:स्वास्थ्य सहिया अपने बिटीटी के खिलाप शिकायत को लेकर पहुँची उपायुक्त के पास। तीन साल का वेतन देने की लगाई गुहार। बिटीटी देता है धमकी की डीसी या किसी नेता को बुलाओ कोई फर्क नही पड़ता।
स्टोरी-साहिबगंज-- जिला के बरहरवा प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बीटीटी पद पर कार्यरत कृपासिंधु रजक के मनमानी रवैये से आजिज होकर स्वास्थ सहिया आज उपायुक्त से मिल 2017 से अभी तक का वेतन दिलाने को लेकर गुहार लगाने पहुंची।
बरहरवा प्रखंड के स्वास्थ सहिया ने अपने स्वास्थ्य विभाग के बीटीटी कृपासिंधु रजक के खिलाफ कई आरोप लगाया और जांच कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग सहिया उपायुक्त से किया। कहा जांच होती है तो बहुत बड़ा घोटाला का पर्दाफाश हो जाएगा।
सहिया ने कहा कि वर्ष 2017 से बीटीटी द्वारा सहिया का भुगतान नियमित नहीं किया गया जबकि जिला के और भी प्रखंड की सहिया का भुगतान समय पर होता है। यह बीटीटी धमकी देता है कि किसी भी नेता या डीसी को बुलाओ मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता।
बाइट--1,2-- सहिया,बरहरवा प्रखंड
उपायुक्त से इस बाबत जानकारी ली गई तो कहा कि मामला संज्ञान में आया है इन सहिया की जानकारी सीएस को दे दी गई है। बहुत जल्द एक सप्ताह के अंदर इन सहिया का भुगतान कर दिया जाएगा। रही बात जांच की तो जांच अवश्य होगा और कहीं त्रुटि पाया जाता है तो करवाई विभागीय स्तर से की जाएगी।
बाइट-- वरुण रंजन,डीसी,साहिबगंज



Conclusion:सहिया का दावा है कि यदि उपायुक्त स्तर से अगर जांच होता है तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है क्योंकि बीटीटी का मनमानी इस कदर से बढ़ गया है कि किसी भी सहिया का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है कोई सहिया हल्ला करती है तो धमकी मिलता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.