ETV Bharat / state

झारखंडी छोरी की बॉलीवुड में दस्तक, अदाकारी से डेब्यू मूवी में ही छोड़ी मन पर छाप - जयप्रकाश नगर की हिरोइन

साहिबगंज की बेटी कल्याणी ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है. उसकी पहली मूवी प्रेमातुर तीन सितंबर को देश भर में रिलीज हुई है.

Sahibganj girl in Bollywood Kalyani first film pramatur released
झारखंडी छोरी की बॉलीवुड में दस्तक
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 12:07 PM IST

साहिबगंज: साहिबगंज की बेटी कल्याणी कुमारी ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है. उसकी पहली फिल्म प्रेमातुर तीन सितंबर शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म में कल्याणी का अभिनय चर्चा में है. हॉरर मूवी के सीन लोगों को डरने पर मजबूर कर देते हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर झारखंड के लोगों से समर्थन मांगा है.

ये भी पढ़ें- Neerja Bhanot की पुण्यतिथि : ...जब अपनी जान की परवाह किए बगैर बचाई 400 लाेगाें की जान

हॉरर फिल्म प्रेमातुर की अदाकारा कल्याणी कुमारी साहिबगंज में जिरौली थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की रहने वाली है. कल्याणी ने बताया कि उनके सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. तीन बहनों मे वह सबसे बड़ी हैं. कल्याणी का कहना है कि उनकी मां किसी तरह चौक-बर्तन कर घर चलाती हैं. कल्याणी एनएसयूआई की सक्रिय सदस्य भी रहीं हैं. उस दौर में भी उनका बेबाक बोलना लोगों को अपनी तरफ खींचता था. लेकिन आखिरकार ग्लैमर की दुनिया ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया.

देखें पूरी खबर

कल्याणी ने हॉरर मूवी से किया डेब्यू

लंबे अरसे से प्रयास के बाद उन्हें हॉरर फिल्म प्रेमातुर में डेब्यू करने का मौका मिला है. यह फिल्म देश भर में तीन सितंबर को थियेटर में रिलीज हुई है. सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को रिलीड करने की अनुमति दे दी है. ईटीवी भारत की टीम ने मुंबई में रह रही कल्याणी कुमारी से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि झारखंड के साहिबगंज की रहने वाली हूं.

कल्याणी ने मांगा लोगों से आशीर्वाद

काफी संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचने का मौका मिला है. कई धारावाहिक और वेब सीरीज में काम कर चुकी हूं. बॉलीवुड में काम करने का यह पहला अवसर है. कल्याणी ने लोगों से अपील की है कि इस बेटी को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें.

साहिबगंज: साहिबगंज की बेटी कल्याणी कुमारी ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है. उसकी पहली फिल्म प्रेमातुर तीन सितंबर शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म में कल्याणी का अभिनय चर्चा में है. हॉरर मूवी के सीन लोगों को डरने पर मजबूर कर देते हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर झारखंड के लोगों से समर्थन मांगा है.

ये भी पढ़ें- Neerja Bhanot की पुण्यतिथि : ...जब अपनी जान की परवाह किए बगैर बचाई 400 लाेगाें की जान

हॉरर फिल्म प्रेमातुर की अदाकारा कल्याणी कुमारी साहिबगंज में जिरौली थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की रहने वाली है. कल्याणी ने बताया कि उनके सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. तीन बहनों मे वह सबसे बड़ी हैं. कल्याणी का कहना है कि उनकी मां किसी तरह चौक-बर्तन कर घर चलाती हैं. कल्याणी एनएसयूआई की सक्रिय सदस्य भी रहीं हैं. उस दौर में भी उनका बेबाक बोलना लोगों को अपनी तरफ खींचता था. लेकिन आखिरकार ग्लैमर की दुनिया ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया.

देखें पूरी खबर

कल्याणी ने हॉरर मूवी से किया डेब्यू

लंबे अरसे से प्रयास के बाद उन्हें हॉरर फिल्म प्रेमातुर में डेब्यू करने का मौका मिला है. यह फिल्म देश भर में तीन सितंबर को थियेटर में रिलीज हुई है. सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को रिलीड करने की अनुमति दे दी है. ईटीवी भारत की टीम ने मुंबई में रह रही कल्याणी कुमारी से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि झारखंड के साहिबगंज की रहने वाली हूं.

कल्याणी ने मांगा लोगों से आशीर्वाद

काफी संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचने का मौका मिला है. कई धारावाहिक और वेब सीरीज में काम कर चुकी हूं. बॉलीवुड में काम करने का यह पहला अवसर है. कल्याणी ने लोगों से अपील की है कि इस बेटी को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.