साहिबगंज: साहिबगंज और पाकुड़ जिले में बिजली चोरी को लेकर लगातार अभियान चलया जा रहा है. विद्युत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने कहा कि बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के साथ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जिन उपभोक्ताओं का चार हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. कहा कि राजस्व वसूली को लेकर पिछले दिनों दुमका प्रक्षेत्र के डीएम राकेश प्रसाद के साथ बैठक हुई थी. जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि किसी भी सूरत में चोरी पर लगाम लगाया जाए.
ये भी पढ़ें: जगह जगह बिजली पानी का संकट, माले-कांग्रेस-झामुमो ने किया अलग अलग प्रदर्शन, अधिकारियों पर उठाया सवाल
साहिबगंज और पाकुड़ जिले में बिजली चोरी और बकाया बिजली बिल वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है. जेई, एसडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी सहित बिजली मिस्त्री अभियान बनाकर सप्ताह में दो दिन क्षेत्र का भ्रमण करते हैं. चोरी की जानकारी मिलने पर ऑन द स्पॉट बिजली काट दी जा रही है. जो उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं, उनक पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाता है.
विद्युत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने कहा कि बहुत सारे उपभोक्ता घर में मीटर से छोड़छाड़ करते हैं. वैसे लोग भी घेरे में आ रहे हैं. साहिबगंज जिले में बिजली स्थिति अच्छी नहीं है. उपभोक्ताओं से अपील की गई की ससमय अपना बिजली बिल जमा करें. कहा गया कि एक मुश्त बकाया भुगतान करने पर ब्याज भी माफ होगा. इसलिए इस योजना का लाभ उठाए. जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जगह ट्रांसफार्मर जल गए हैं. वैसे जगह पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं. जिला में दो नए पीएसएस का निर्माण किया गया है.