साहिबगंज: जिले में धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है. जिले के 11 लैम्प्स में किसान अपना धान लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन लगातार शिकायत मिल रही है. बिचौलिये खलिहान में पहुंच कर किसानों को बहला फुसलाकर ओने पौने दाम में खरीद ले रहे हैं. जबकि किसानों को राज्य और केंद्र सरकार समर्थन मूल्य के साथ प्रति क्विंटल पर 2,050 रुपये दे रही है. जबकि बिचौलिया कम दाम में खरीद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम
क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी का कहना है कि किसान बिचौलियों को धान नहीं दें. सीधे नजदीकी लैम्प्स में धान को बेचें. ताकि उन्हें सरकार की योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि कहीं भी विचौलिये की शिकायत मिलती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसानों को यह भी सुविधा दी जा रही है कि उनके मोबाइल पर एसएमएस आने के बाद लैम्प्स में जाकर धान दें. इससे उनके समय की भी बचत होगी.