साहिबगंज: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अवैध खनन से संबंधित शिकायतों की जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से जांच कराने, अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए नियमित छापेमारी करने, रात में अवैध छापेमारी अभियान सघन स्तर पर चलाने के संबंध में समीक्षा की गयी. एनजीटी द्वारा पारित आदेश में ग्रिडवार मूल्यांकन करते हुए सभी ग्रिडों में सहमति पत्र जारी करने तथा बिना ट्रिपल कवरिंग के ट्रैकों में आने पर नियमित जांच आदि पर भी चर्चा कर समीक्षा की गई.
तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश: इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने अवैध खनन के खिलाफ सघन जांच करने, नियमित छापेमारी करने और इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध खनन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन से संबंधित किसी भी मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
अधिकारियों को दिए गए जरूरी निर्देश: बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन से संबंधित कार्यों की रोकथाम के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए, जहां उन्होंने संबंधित चेक पोस्ट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस क्रम में बताया गया कि कोटाल पोखर संबंधित चेक पोस्ट पर यथाशीघ्र कैमरा लगाया जायेगा. उन्होंने सभी चेक पोस्टों पर लगे कैमरों की फीड भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को मिर्जाचौकी में लगे वेइंग मशीन का निरीक्षण कर उसे ठीक करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम पहुंची साहिबगंज, पंकज मिश्रा के नजदीकी सहयोगियों के घर की छापेमारी
यह भी पढ़ें: धनबाद में सीआईएसएफ की छापेमारी में अवैध कोयला खनन का खुलासा, सैकड़ों टन अवैध कोयला जब्त
यह भी पढ़ें: खदेड़ कर पकड़ा गया कोयला माफिया का नजदीकी, उगला वसूली गैंग का नाम