साहिबगंज: जिले में ईद उल फितर मंगलवार को मनाया जा रहा है. जिले में दो साल बाद ऐसा मौका आया है जब मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में नमाज अदा कर रहे हैं. इससे पहले कोरोना के चलते सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंधों के कारण ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने पर रोक थी. ईदगाह में ग्रामीण विकास मंत्री ने भी नमाज अदा की और लोगों को शुभकामना दी.
ये भी पढ़ें-ईद-उल-फितरः रांची के ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज, आपसी भाईचारे का दिया संदेश
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार के बरहरवा प्रखंड में इस्लामपुर स्थित ईदगाह पहुंचे. यहां नमाज अदा की और मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की ढेर सारी बधाई दी. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि बीते साल कोरोना की वजह से लोगों को घर में ही ईद मनाना पड़ा था. लेकिन आज बहुत अच्छा लग रहा है कि भाईचारे का त्योहार सब साथ मिलकर मना रहे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि राज्य में हाल के दिनों में सौहार्द्र बिगाड़ने के जो मामले सामने आए, उसको देखते हुए जिला स्तर पर शांत समिति की बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने का प्रयास किया गया. जिला पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. किसी भी तरह अफवाह फैलाए जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. शाम को निकाले गए जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.