साहिबगंज: झारखंड के चर्चित महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. Rupa Tirkey Death Mystery को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम पूर्व महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के परिजनों से दोबारा पूछताछ करेगी. इसके लिए सीबीआई की टीम 10-15 फरवरी के बीच रांची जा सकती है. वहां परिजनों से मिलकर कई अनसुलझे सवालों पर उनसे आवश्यक जानकारी हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें-Rupa Tirkey case: सीबीआई ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि से की पूछताछ, मुझे फंसाने की साजिश- पंकज मिश्रा
इधर सीबीआई की टीम के इंस्पेक्टर जीके अंशु सहित पूरी टीम शनिवार को दो बजे इंटरसिटी से पटना रीजनल ऑफिस के लिए लौटी. इससे पहले भी सीबीआई की टीम ने रूपा तिर्की के परिजनों से 18 सितंबर 2021 को पूछताछ की थी. इसके लिए सीबीआई की टीम रांची के रातू इलाके में स्थित उनके आवास पर गई थी. इस दौरान लंबी पूछताछ चली थी. एजेंसी ने परिजनों से कई आवश्यक जानकारी हासिल की थी.