साहिबगंजः जिले में आरएसएस ने विजयादशमी उत्सव मनाया. इस दौरान भारत माता के उद्घोष के साथ शस्त्र पूजन किया गया. जहां सैकड़ों कार्यकर्ता अपने पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. मौके पर राजमहल विधायक ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.
विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन के लिए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाली. शहर के राजेश्वरी हॉल से होते हुए मुख्य मार्ग, पुलिस लाइन मैदान पहुंचा जहां पारंपरिक रूप से उत्सव मनाया गया. इस उत्सव में आरएसएस के पथ संचलन में सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक हुए. पैदल मार्च में विधायक अनंत ओझा भी शामिल हुए. इस दौरान भारत माता के जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय हो गया.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: बड़ा तालाब की सफाई में जुटा रांची नगर निगम
बता दें कि सभी आरएसएस कार्यकर्ता अपने पारंपरिक वेशभूषा में पैदल मार्च में शामिल हुए. सभी के हाथों में एक-एक लाठी और हाथ में बाजा था. वहीं कार्यकर्ता सावधान मुद्रा में कतार वक्त तरीके से चल रहे थे. जिनका अनुशासन देखते बन रहा था. भारत माता की जयकारे से लोग भक्ति में हो गए. इनकी टुकड़ी आगे-आगे सुरक्षा बल तैनात था. जो सुभाष चौक के रास्ते पुलिस लाइन मैदान पहुंचा और पूजा पाठ कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई.