ETV Bharat / state

साहिबगंज: गंगा नदी में मिली दुर्लभ प्रजाति की मछली, वजन 140 किलो - साहिबगंज में बाघर मछली

साहिबगंज में शुक्रवार को मछुआरों की जाल में एक मछली फंसी. मछली का वजन डेढ़ क्विंटल है. अभी मछली को सुरक्षित रखा गया है. मछली को गंगा नदी में छोड़ दिया जाएगा.

One and a half quintal fish found in Ganges river
गंगा नदी में मिली दुर्लभ प्रजाति की मछली
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:58 PM IST

साहिबगंज: गंगा नदी से एक मछली मिली है, जिसका वजन एक क्विंटल 40 किलो है. इस मछली को देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. अभी मछली को सुरक्षित रखा गया है.

ये भी पढ़ें: कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल

गंगा नदी में रोजाना की तरह आज भई मछुआरे मछली मारने पहुंचे. इस दौरान जाल में एक मछली फंसी जो काफी बड़ी थी. इस मछली का वजन डेढ़ क्विंटल बताया जा रहा है. मछुआरों के अनुसार, यह दुर्लभ प्रजाति की मछली है, जिसे बाघर मछली कहते हैं. गंगा को शुद्ध रखने में यह मछली अहम भूमिका निभाती है. अभी मछली को सुरक्षित रखा गया है. मछली को गंगा नदी में छोड़ दिया जाएगा.

साहिबगंज: गंगा नदी से एक मछली मिली है, जिसका वजन एक क्विंटल 40 किलो है. इस मछली को देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. अभी मछली को सुरक्षित रखा गया है.

ये भी पढ़ें: कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल

गंगा नदी में रोजाना की तरह आज भई मछुआरे मछली मारने पहुंचे. इस दौरान जाल में एक मछली फंसी जो काफी बड़ी थी. इस मछली का वजन डेढ़ क्विंटल बताया जा रहा है. मछुआरों के अनुसार, यह दुर्लभ प्रजाति की मछली है, जिसे बाघर मछली कहते हैं. गंगा को शुद्ध रखने में यह मछली अहम भूमिका निभाती है. अभी मछली को सुरक्षित रखा गया है. मछली को गंगा नदी में छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.