साहिबगंज: जिला खनन टास्क फोर्स ने महादेवगंज में चल रहे मंडरो अंचल अंतर्गत मारीकुटी, भुरकुंडा मोजा में विभिन्न खदानों का औचक निरीक्षण किया (Rapid action by mining task force). जिसमें कई खदान अवैध पाए गए, साथ ही कई क्रशर प्लांटों का निरीक्षण भी किया गया और अवैध एक क्रशर प्लांट को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: अवैध क्रशर और खदान की साहिबगंज उपायुक्त ने की जांच, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के निर्देश
खनन टास्क फोर्स की टीम ने ज्योति क्रिएटर प्राइवेट लिमिटेड, तमन्ना स्टोन वर्क, श्री श्याम स्टोन वर्क, ललिता इंटरप्राइजेज, मां लक्ष्मी स्टोन वर्क, कन्हैया खुडानिया और छोटू यादव के क्रेशर प्लांट का निरीक्षण किया।जिमसे ललिता इंटरप्राइजेज क्रशर प्लांट को सील कर दिया जाए। अन्य क्रशर संचालकों को एनजीटी की गाइडलाइंस का अनुपालन करने का कड़ी हिदायत दी.
वहीं, उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि इन क्षेत्रों में अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर जिला खनन टास्क फोर्स ने निरीक्षण किया. इस दरमियान कई अवैध पत्थर खदान पाए गए. उन्होंने अवैध पत्थर खदान संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो भी क्रशर संचालक एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें प्लांट को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. खनन टास्क फोर्स में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा,एसडीओ राहुल आनंद जी, खनन पदाधिकारी विभूति कुमार मौके पर मौजूद थे.