साहिबगंज: राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा बुधवार से 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वो अपने निजी आवास बरहरवा प्रखंड में शिफ्ट हुए हैं.
सांसद विजय हांसदा ने क्वॉरेंटाइन होने का लिया फैसला
सांसद विजय हांसदा को डर सताने लगा है कि जिस तरह विधायक मथुरा महतो और मंत्री मिशिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. इस वजह से बुधवार से उन्होंने भी होम क्वॉरेंटाइन होने का फैसला लिया है. उन्होंने झारखंडवासियों को संदेश दिया है कि कोविड-19 बीमारी से एकजुट होकर लड़े. डॉक्टर की सलाह मानें, वेवजह घरों से बाहर न निकलें.
चाइनीज समान का करें बहिष्कार
सांसद ने कहा कि झारखंड में कोरोना मरीज की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साहिबगंज में भी कोरोना मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसलिए इससे सतर्क रहे. उन्होंने लोगों से चाईना से एकजुट होकर लड़ने का संदेश देते हुए कहा कि सबसे पहले चाइनीज समान का बहिष्कार करना होगा. राज्य में चाईना की कई कंपनी काम कर रही है. इसका भी विरोध करना होगा. हर राजनीति पार्टी और हर समुदाय को राष्ट्रहित में एक मंच पर आने की जरूरत है. पड़ोसी देश चीन की हरकत से भारत कोरोना से जूझ रहा है. सभी लोगों को एकजुट होकर देश का साथ देना चाहिए.