ETV Bharat / state

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने स्वास्थ्य विभाग पर साधा निशाना, कहा- CHO एक मोहरा है - कोरोना वैक्सीन का फर्जी सर्टिफिकेट

राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट फर्जी तरीके से देने के मामले में विधायक अनंत ओझा ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है. विधायक अनंत ओझा का कहना है कि राजमहल सीएचओ केवल एक मोहरा है.

rajmahal mla anant ojha targeted the health department in sahibganj
राजमहल विधायक अनंत ओझा
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 2:31 PM IST

साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट फर्जी तरीके से देने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल सीएचओ एक मोहरा है. यदि राज्य सरकार निष्पक्ष रूप से जांच कराए तो स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी के गिरेबां पर आंच आ सकती है. कई बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में इस मामले को प्रमुखता से उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- जानिए कहां 500 रुपये में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट देता पकड़ा गया अस्पताल का CHO


क्या है मामला

दरअसल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ वर्कर (CHO) के पद पर कार्यरत कृपाल मीड़ा पर 500 रुपये लेकर फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देने का मामला उजागर हुआ है. दोनों सीएचओ को जेल हो चुकी है, राजमहल थाना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

राजमहल विधायक अनंत ओझा

फर्जी तरीके से दिया जा रहा कोविड सर्टिफिकेट

बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार लोगों को कोविड वैक्सीन दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है. हर रोज देश में लाखों लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. लोग भी बढ़-चढ़कर नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका ले रहे हैं. दोनों डोज पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट मिलता है. लेकिन साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा फर्जी तरीके से कोविड का सर्टिफिकेट धड़ल्ले से दिया जा रहा है. मामला तब उजागर हुआ जब राजमहल अनुमंडल अस्पताल के CHO ने रंगे हाथों 500 रुपये लेते हुए स्वीकार किया और एक ऑडियो क्लिप में भी इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि राशि लेने के बाद सभी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.


विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल अनुमंडल, पं. बंगाल के बॉर्डर पर है. बांग्लादेशी घुसपैठिए सक्रिय हैं. संबंधित विभाग के अधिकारियों को चंद पैसे का प्रलोभन देकर अपना पुख्ता प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं. हाल ही में राजमहल और उधवा प्रखंड के लोगों का जन्म प्रमाण दुमका जिला से निर्गत होने का मामला आया था, जो एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का मामला है. निश्चित रूप से साहिबगंज में बांग्लादेशी सक्रिय है. एक साथ 60 मजदूर का सर्टिफिकेट पैसे लेकर समय से पहले दे देना बिल्कुल देशद्रोह का मामला है. इसमें दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट फर्जी तरीके से देने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल सीएचओ एक मोहरा है. यदि राज्य सरकार निष्पक्ष रूप से जांच कराए तो स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी के गिरेबां पर आंच आ सकती है. कई बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में इस मामले को प्रमुखता से उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- जानिए कहां 500 रुपये में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट देता पकड़ा गया अस्पताल का CHO


क्या है मामला

दरअसल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ वर्कर (CHO) के पद पर कार्यरत कृपाल मीड़ा पर 500 रुपये लेकर फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देने का मामला उजागर हुआ है. दोनों सीएचओ को जेल हो चुकी है, राजमहल थाना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

राजमहल विधायक अनंत ओझा

फर्जी तरीके से दिया जा रहा कोविड सर्टिफिकेट

बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार लोगों को कोविड वैक्सीन दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है. हर रोज देश में लाखों लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. लोग भी बढ़-चढ़कर नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका ले रहे हैं. दोनों डोज पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट मिलता है. लेकिन साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा फर्जी तरीके से कोविड का सर्टिफिकेट धड़ल्ले से दिया जा रहा है. मामला तब उजागर हुआ जब राजमहल अनुमंडल अस्पताल के CHO ने रंगे हाथों 500 रुपये लेते हुए स्वीकार किया और एक ऑडियो क्लिप में भी इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि राशि लेने के बाद सभी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.


विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल अनुमंडल, पं. बंगाल के बॉर्डर पर है. बांग्लादेशी घुसपैठिए सक्रिय हैं. संबंधित विभाग के अधिकारियों को चंद पैसे का प्रलोभन देकर अपना पुख्ता प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं. हाल ही में राजमहल और उधवा प्रखंड के लोगों का जन्म प्रमाण दुमका जिला से निर्गत होने का मामला आया था, जो एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का मामला है. निश्चित रूप से साहिबगंज में बांग्लादेशी सक्रिय है. एक साथ 60 मजदूर का सर्टिफिकेट पैसे लेकर समय से पहले दे देना बिल्कुल देशद्रोह का मामला है. इसमें दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.