ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: राजमहल सांसद हुए लापता! जनता थाने में दर्ज कराएगी गुमशुदगी - Vijay Hansda

राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री का आगमन साहिबगंज हुआ और गंगापुल और अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल की आधारशिला रखी. बंदरगाह का काम पूरा हो गया, लेकिन गंगापुल का काम धार में लटक गया. हमारे सांसद विजय हांसदा ने संसद में एक बार भी इस मुद्दे को नहीं उठाया. गंगा पुल बन जाता तो साहिबगंज में चौमुखी विकास होता, लेकिन ना तो हमारे जेएमएम सांसद ने आवाज उठाई और ना ही बीजेपी सरकार ने कोई पहल की है.

स्थानीय लोग
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 11:02 AM IST

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. लोकसभा सीट राजमहल की जनता काफी आक्रोश में दिख रही है. सांसद विजय हांसदा के कार्यकाल से जनता काफी नाराज दिख रही है.

राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री का आगमन साहिबगंज हुआ और गंगापुल और अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल की आधारशिला रखी. बंदरगाह का काम पूरा हो गया, लेकिन गंगापुल का काम धार में लटक गया. हमारे सांसद विजय हांसदा ने संसद में एक बार भी इस मुद्दे को नहीं उठाया. गंगा पुल बन जाता तो साहिबगंज में चौमुखी विकास होता, लेकिन ना तो हमारे जेएमएम सांसद ने आवाज उठाई और ना ही बीजेपी सरकार ने कोई पहल की है.

राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि साहिबगंज में सांसद के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. ऐसा लगता है कि हमारा सांसद कहीं गुम हो गया है. लोगों का कहना है कि सांसद को साहिबगंज बुलाने के लिए थाने में गुमशुदगी दर्ज करानी पड़ेगी.

प्रतिक्रियाएं देते स्थानीय लोग

दूसरी तरफ जेएमएम अल्पसंख्यक के पूर्व सचिव सरफराज आलम का कहना है कि हमारे सांसद विजय हांसदा की पार्लियामेंट में 69 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज है. रहा सवाल राजमहल लोकसभा के विकास की समस्या से संबंधित, तो साहिबगंज और पाकुड़ जिले को मिलकर 450 समस्याओं का सवाल संसद में रखा गया है. सांसद का काम है आवाज उठाना. बाकि केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि उनपर कितना अमल करती है.

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. लोकसभा सीट राजमहल की जनता काफी आक्रोश में दिख रही है. सांसद विजय हांसदा के कार्यकाल से जनता काफी नाराज दिख रही है.

राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री का आगमन साहिबगंज हुआ और गंगापुल और अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल की आधारशिला रखी. बंदरगाह का काम पूरा हो गया, लेकिन गंगापुल का काम धार में लटक गया. हमारे सांसद विजय हांसदा ने संसद में एक बार भी इस मुद्दे को नहीं उठाया. गंगा पुल बन जाता तो साहिबगंज में चौमुखी विकास होता, लेकिन ना तो हमारे जेएमएम सांसद ने आवाज उठाई और ना ही बीजेपी सरकार ने कोई पहल की है.

राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि साहिबगंज में सांसद के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. ऐसा लगता है कि हमारा सांसद कहीं गुम हो गया है. लोगों का कहना है कि सांसद को साहिबगंज बुलाने के लिए थाने में गुमशुदगी दर्ज करानी पड़ेगी.

प्रतिक्रियाएं देते स्थानीय लोग

दूसरी तरफ जेएमएम अल्पसंख्यक के पूर्व सचिव सरफराज आलम का कहना है कि हमारे सांसद विजय हांसदा की पार्लियामेंट में 69 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज है. रहा सवाल राजमहल लोकसभा के विकास की समस्या से संबंधित, तो साहिबगंज और पाकुड़ जिले को मिलकर 450 समस्याओं का सवाल संसद में रखा गया है. सांसद का काम है आवाज उठाना. बाकि केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि उनपर कितना अमल करती है.

Intro:राजमहल सांसद द्वारा गंगापुल आ मुद्दा पार्लियामेंट में नही उठाये जाने गुस्सा जाहिर किया, कहा थाना में गुमशुदगी का होगा सनहा दर्ज,जेएमएम ने सांसद का उपलब्धि गिनाया।
स्टोरी-सहिबगंज-- लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है जनता अपने सांसद के पांच साल के कार्यकाल को अंगुली पर गिनती गिनना चालू कर दी है। राजमहल लोकसभा की जनता काफी आकोश में दिख रही है और अपने सांसद के कार्यकाल से नाखुश दिख रही है।
राजमहल की जनता का कहना है कि 6 अप्रील 2017 को प्रधानमंत्री का आगमन सहिबगंज हुआ था और गंगापुल और अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल का आधारशिला रखी थी बंदरगाह काम पूरा हो गया लेकिन गंगापुल का काम आधार में लटक गया है हमारे सांसद विजय हांसदा संसद में एक बार भी इस मुद्दा को आवाज नही उठाया। आज गंगा पुल बन जाता तो सहिबगंज में चौमुखी विकास होता। लेकिन ना तो हमारे जेएमएम सांसद ने आवाज उठाया और ना ही बीजेपी सरकार ने कोई पहल की है।
राजमहल लोकसभा की जनता का कहना है कि सहिबगंज में सांसद का दर्शन दुर्लभ हो गया है की कोई बात हम सांसद विजय हांसद से रखे। ऐसा लगता है कि हमारा सांसद कही गुम हो गया है और सहिबगंज बुलाने के लिए थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराना होगा।
बाइट- अनवर अली-स्थानीय
बाइट- राजकिशोर महतो
दूसरी तरफ जेएमएम पार्टी के अल्पसंख्यक के पूर्व सचिव सरफराज आलम का कहना है कि हमारे सांसद विजय हांसद पार्लियामेंट में 69 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज है रही सवाल राजमहल लोकसभा की विकास की समस्या से संबंधित तो कहा कि सहिबगंज और पाकुड़ जिला से मिलकर 450 समस्या का सवाल संसद में रखने का काम किया है। सांसद का काम है आवाज उठाना और केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि कितना अमल करती है।
बाइट- सरफराज आलम, जेएमएम कार्यकर्ता


Body:राजमहल सांसद द्वारा गंगापुल आ मुद्दा पार्लियामेंट में नही उठाये जाने गुस्सा जाहिर किया, कहा थाना में गुमशुदगी का होगा सनहा दर्ज,जेएमएम ने सांसद का उपलब्धि गिनाया।
स्टोरी-सहिबगंज-- लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है जनता अपने सांसद के पांच साल के कार्यकाल को अंगुली पर गिनती गिनना चालू कर दी है। राजमहल लोकसभा की जनता काफी आकोश में दिख रही है और अपने सांसद के कार्यकाल से नाखुश दिख रही है।
राजमहल की जनता का कहना है कि 6 अप्रील 2017 को प्रधानमंत्री का आगमन सहिबगंज हुआ था और गंगापुल और अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल का आधारशिला रखी थी बंदरगाह काम पूरा हो गया लेकिन गंगापुल का काम आधार में लटक गया है हमारे सांसद विजय हांसदा संसद में एक बार भी इस मुद्दा को आवाज नही उठाया। आज गंगा पुल बन जाता तो सहिबगंज में चौमुखी विकास होता। लेकिन ना तो हमारे जेएमएम सांसद ने आवाज उठाया और ना ही बीजेपी सरकार ने कोई पहल की है।
राजमहल लोकसभा की जनता का कहना है कि सहिबगंज में सांसद का दर्शन दुर्लभ हो गया है की कोई बात हम सांसद विजय हांसद से रखे। ऐसा लगता है कि हमारा सांसद कही गुम हो गया है और सहिबगंज बुलाने के लिए थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराना होगा।
बाइट- अनवर अली-स्थानीय
बाइट- राजकिशोर महतो
दूसरी तरफ जेएमएम पार्टी के अल्पसंख्यक के पूर्व सचिव सरफराज आलम का कहना है कि हमारे सांसद विजय हांसद पार्लियामेंट में 69 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज है रही सवाल राजमहल लोकसभा की विकास की समस्या से संबंधित तो कहा कि सहिबगंज और पाकुड़ जिला से मिलकर 450 समस्या का सवाल संसद में रखने का काम किया है। सांसद का काम है आवाज उठाना और केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि कितना अमल करती है।
बाइट- सरफराज आलम, जेएमएम कार्यकर्ता


Conclusion:फिफ्हवहसागफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.