साहिबगंज: झारखंड सरकार के तीन साल पूरा होने पर सिदो कान्हू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल सांसद विजय हांसदा शामिल हुए. इसके साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, उपायुक्त रामनिवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः जेएमएम और कांग्रेस का बीजेपी पर निशानाः आदिवासी मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रहा विपक्ष
समारोह के दौरान जिले के 21 हजार 311 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना (Chief Minister Drought Relief Scheme) के तहत 3500-3500 रुपये भेजे गए. इसके साथ ही कार्यक्रम में 114 लाभुकों को सांसद विजय हांसदा के हाथों प्रशस्ति पत्र, ट्रैक्टर की चाबी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास की चाबी, सेविका सहायिका का चयन पत्र और मुख्यमंत्री किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं, ग्रामीण विकास की 16 करोड़ 14 लाख की 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
इन योजनाओं में नया परिसदन के सामने डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण, मंडल कारा में जल मीनार कार्य, तालझारी प्रखंड में मुख्य सड़क से दूधकोल पहाड़ तक सड़क निर्माण, मुख्य सड़क से करणपुरा रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पुल निर्माण आदि योजना शामिल हैं. सखी मंडल के सदस्यों को कृषि यंत्रीकरण एवं आजीविका पशु सखियों को टीकाकरण बाक्स का वितरण किया गया. इसके साथ ही आजीविका संवर्धन के लिए 122 सखी मंडलों को चक्रीय निधि की 36.60 लाख रुपए की परिसंपत्ति दी गई. इसके साथ ही मिनी ट्रैक्टर का भी वितरण किया गया.
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड सरकार सफलतापूर्वक तीन साल पूरा की है. इस अवधि में सरकार ने कई योजनाओं के माध्यम से वंचित और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया है. बच्चियों के लिए आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए योजना बनाई. इसके साथ ही सर्वजन पेंशन के माध्यम से वृद्ध माताओं और दिव्यांगों को हक दिया गया, उन्होंने कहा कि झारखंड को विकसित राज्य बनाना है. इस दिशा में मुख्यमंत्री दिन रात काम कर रहे हैं.