साहिबगंजः कोविड-19 आपदा में लोगों की मदद के लिए लगातार मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. इस आपदा से निपटने के लिए पीएम ने देशवासियों से सहयोग की विशेष अपील की है. इस अपील के बाद पीएम केयर फंड में लोग योगदान दे रहे हैं, ताकि मौजूदा हालात से निपटा जा सके. इसमें कई फिल्म हस्तियां और समाजसेवी संगठन सहयोग दे रहे हैं.
इसी क्रम में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मदद के लिए आगे आया है. एसोसिएशन की तरफ से पीएम केअर फंड में 25 हजार डोनेट किए गए. शिक्षकों ने उपायुक्त को चैक सौंपा चेक.
यह भी पढ़ेंः धनबाद: विधायक राज सिन्हा ने कांग्रेस पर लगाई आरोपों की झड़ी, सीएम सोरेन का किया बचाव
समाहरणालय सभागार में जिले के सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया और 25 हजार का चेक उपायुक्त को सौंपा.
शिक्षक कमल महावर ने कहा कि अभी देश को कोरोना जैसी महामारी से उबारने की जरूरत है. पीएम केयर फंड काफी कारगर होगा. देश मे कोरोना से लड़ने के लिए यंत्र की खरीदारी से लेकर जरूरतमंद को आर्थिक सहायता की जरूरत है. सभी लोगों को मदद करने की जरूरत है.