ETV Bharat / state

Jharkhand Health System: ऑपरेशन टेबल पर पेट चीरकर चले गए डॉक्टर, कहा- ले जाओ दूसरे अस्पताल

साहिबगंज में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला और उसके नवजात बच्चे की जान खतरे में पड़ गई है. ऑपरेशन के दौरान ही महिला को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है. महिला की मां ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

danger to the life of mother and newborn
खतरे मां और नवजात की जान
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 1:58 PM IST

साहिबगंज: जिले में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ गई. सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म देने आयी महिला को बीच ऑपरेशन में ही दूसरे अस्पताल में क्रिटिकल स्थिति के कारण रेफर कर दिया गया. हालाकि गनीमत ये रही कि दूसरे अस्पताल में महिला का सफल ऑपरेशन हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों की जान बच गई.

ये भी पढ़ें- धनबाद में प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों का हंगामा, जानें क्या है माजरा

क्या है पूरा मामला

दरअसल जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत मदनसाही की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी का प्रसव कराने को लेकर जिला सदर अस्पताल पहुंची थी. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने को कहा. तय समय पर ऑपरेशन भी शुरू हो गया. लेकिन ऑपरेशन के बीच में ही डॉक्टरों को लगा कि यह क्रिटिकल केस है. महिला का यूट्रस किसी कोशिका से टच कर चुका है. ऐसी स्थिति में गायनकोलॉजिस्ट की जरूरत थी. लेकिन उस समय अस्पताल में गायनकोलॉजिस्ट के मौजूद नहीं होने के कारण महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

देखें वीडियो

अस्पताल छोड़ भागे सभी डॉक्टर

अपनी बेटी को ऑपरेशन के बीच में ही दूसरे अस्पताल में रेफर करने पर महिला की मां ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वो डॉक्टरों से चीख-चीख कर जान बचाने की गुहार लगाने लगी. महिला ने डॉक्टरों पर बीच ऑपरेशन में ही छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाया. हंगामा कर रही महिला ने कहा कि डॉक्टर बीच ऑपरेशन में ही भाग गए. मेरी बेटी के पेट की सिलाई भी लोगों ने नहीं की. अब लोग कह रहे हैं कि इसे बाहर ले जाना होगा. हम गरीब है कहां जाएं मेरी बेटी और बच्चा मर जाएगा.

negligence of doctors
डॉक्टर ने पेट चीरकर किया दूसरे अस्पताल रेफर

डॉक्टर की सफाई

महिला के आरोप पर मौके पर मौजूद डॉक्टर पूनम कुमारी ने बताया कि इस केस में गायनेकोलॉजिस्ट की जरूरत थी जो कि साहिबगंज के सरकारी अस्पताल में नहीं है. ऑपरेशन करने के दौरान मालूम चल सका कि गर्भाशय कहीं और स्किन से टच कर गया है. ऐसी परिस्थिति में उचित राय देते हुए रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर पूनम के मुताबिक ऑपरेशन से पहले रिपोर्ट में समस्या का पता नहीं चला था.

Sadar Hospital, Sahibganj
सदर अस्पताल, साहिबगंज

साहिबगंज: जिले में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ गई. सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म देने आयी महिला को बीच ऑपरेशन में ही दूसरे अस्पताल में क्रिटिकल स्थिति के कारण रेफर कर दिया गया. हालाकि गनीमत ये रही कि दूसरे अस्पताल में महिला का सफल ऑपरेशन हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों की जान बच गई.

ये भी पढ़ें- धनबाद में प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों का हंगामा, जानें क्या है माजरा

क्या है पूरा मामला

दरअसल जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत मदनसाही की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी का प्रसव कराने को लेकर जिला सदर अस्पताल पहुंची थी. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने को कहा. तय समय पर ऑपरेशन भी शुरू हो गया. लेकिन ऑपरेशन के बीच में ही डॉक्टरों को लगा कि यह क्रिटिकल केस है. महिला का यूट्रस किसी कोशिका से टच कर चुका है. ऐसी स्थिति में गायनकोलॉजिस्ट की जरूरत थी. लेकिन उस समय अस्पताल में गायनकोलॉजिस्ट के मौजूद नहीं होने के कारण महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

देखें वीडियो

अस्पताल छोड़ भागे सभी डॉक्टर

अपनी बेटी को ऑपरेशन के बीच में ही दूसरे अस्पताल में रेफर करने पर महिला की मां ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वो डॉक्टरों से चीख-चीख कर जान बचाने की गुहार लगाने लगी. महिला ने डॉक्टरों पर बीच ऑपरेशन में ही छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाया. हंगामा कर रही महिला ने कहा कि डॉक्टर बीच ऑपरेशन में ही भाग गए. मेरी बेटी के पेट की सिलाई भी लोगों ने नहीं की. अब लोग कह रहे हैं कि इसे बाहर ले जाना होगा. हम गरीब है कहां जाएं मेरी बेटी और बच्चा मर जाएगा.

negligence of doctors
डॉक्टर ने पेट चीरकर किया दूसरे अस्पताल रेफर

डॉक्टर की सफाई

महिला के आरोप पर मौके पर मौजूद डॉक्टर पूनम कुमारी ने बताया कि इस केस में गायनेकोलॉजिस्ट की जरूरत थी जो कि साहिबगंज के सरकारी अस्पताल में नहीं है. ऑपरेशन करने के दौरान मालूम चल सका कि गर्भाशय कहीं और स्किन से टच कर गया है. ऐसी परिस्थिति में उचित राय देते हुए रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर पूनम के मुताबिक ऑपरेशन से पहले रिपोर्ट में समस्या का पता नहीं चला था.

Sadar Hospital, Sahibganj
सदर अस्पताल, साहिबगंज
Last Updated : Jul 28, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.