ETV Bharat / state

Sahibganj News: मालोती सोरेन हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी पति को पुलिस लेगी रिमांड पर, पूछताछ में हो सकता है खुलासा

साहिबगंज में हुई मालोती हत्याकांड मामले में पुलिस जेल में बंद आरोपी पति को रिमांड पर लेने वाली है. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दे दिया है.

Maloti murder case
Maloti murder case
author img

By

Published : May 7, 2023, 10:04 PM IST

साहिबगंज: मालोती सोरेन हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपी पति को रिमांड पर लेने वाली है. पुलिस जेल मे बंद पति तुलू किस्कू को रिमांड पर लेकर सोमवार को पूछताछ करेगी. पूछताछ के दौरान हत्या से जुड़ी नई बातें सामने आ सकती है. साथ ही केस से जुड़ा पूरा मामला खुल सकता है. कोर्ट ने बोरियो थाना पुलिस को रिमांड का आदेश मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: Sahibganj Crime News: टुकड़ों में महिला का शव बरामद, हिरासत में पति और सौतन

गौरतलब है कि बोरियो थाना के चटकी गांव में बुधवार की दोपहर मानव कंकाल मिला था. कंकाल के पास में रखे कपड़े सहित अन्य सामान से मृतिका की पहचान चटकी गांव की आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन के रूप में की गई थी. इस केस को अनुसंधान के लिए रांची से पहुंची तीन टीम ने शुक्रवार को दोपहर चटकी पहाड़ पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. इस टीम में तीन सदस्यीय फॉरेंसिक की टीम, दो लोगों की डाग स्क्वायड की टीम और फिंगरप्रिंट के लिए तीन एक्सपर्ट की टीम शामिल थी. घटना स्थल से टीम को एक हड्डी का टुकड़ा बरामद हुआ था. साथ ही टीम ने खून से सना मिट्टी को सैंपल भी लिया था.

27 अप्रैल से मालोती थी लापता: बता दें कि मृतका पिछले 27 अप्रैल से लापता थी. परिजनों ने बोरियो थाना में उसकी गुमशुदगी का आवेदन दिया था. परिजन को मालोती सोरेन के पति और सौतन पर हत्या का शक था, क्योंकि मालोती के पति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली थी. मालोती सोरेन की शादी 2017 में हुई थी. उसके दो बेटे और एक बेटी भी है. उसका पति बाइक खरीदने के लिए हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. इस पूरे मामले में मालोती की बहन के बयान पर बोरियो थाना में केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

साहिबगंज: मालोती सोरेन हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपी पति को रिमांड पर लेने वाली है. पुलिस जेल मे बंद पति तुलू किस्कू को रिमांड पर लेकर सोमवार को पूछताछ करेगी. पूछताछ के दौरान हत्या से जुड़ी नई बातें सामने आ सकती है. साथ ही केस से जुड़ा पूरा मामला खुल सकता है. कोर्ट ने बोरियो थाना पुलिस को रिमांड का आदेश मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: Sahibganj Crime News: टुकड़ों में महिला का शव बरामद, हिरासत में पति और सौतन

गौरतलब है कि बोरियो थाना के चटकी गांव में बुधवार की दोपहर मानव कंकाल मिला था. कंकाल के पास में रखे कपड़े सहित अन्य सामान से मृतिका की पहचान चटकी गांव की आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन के रूप में की गई थी. इस केस को अनुसंधान के लिए रांची से पहुंची तीन टीम ने शुक्रवार को दोपहर चटकी पहाड़ पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. इस टीम में तीन सदस्यीय फॉरेंसिक की टीम, दो लोगों की डाग स्क्वायड की टीम और फिंगरप्रिंट के लिए तीन एक्सपर्ट की टीम शामिल थी. घटना स्थल से टीम को एक हड्डी का टुकड़ा बरामद हुआ था. साथ ही टीम ने खून से सना मिट्टी को सैंपल भी लिया था.

27 अप्रैल से मालोती थी लापता: बता दें कि मृतका पिछले 27 अप्रैल से लापता थी. परिजनों ने बोरियो थाना में उसकी गुमशुदगी का आवेदन दिया था. परिजन को मालोती सोरेन के पति और सौतन पर हत्या का शक था, क्योंकि मालोती के पति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली थी. मालोती सोरेन की शादी 2017 में हुई थी. उसके दो बेटे और एक बेटी भी है. उसका पति बाइक खरीदने के लिए हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. इस पूरे मामले में मालोती की बहन के बयान पर बोरियो थाना में केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.