साहिबगंज: जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक थाना परिसर पहुंची एक लड़की को पीटते और गाली देते नजर आ रहे हैं. थाना प्रभारी ने लड़की की इतनी पिटाई की कि उसके मुंह से खून निकल गया. इसके बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
ये मामला बरहेट थाना अंतर्गत इरकॉन रोड की रहने वाली लड़की के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर पीड़िता की मां ने थाना में शिकायत दर्ज करवाया था. 22 जुलाई को थाना प्रभारी ने लड़की और उसकी मां को थाना बुलाया. लड़की अपने भाई के साथ थाना पहुंची. इस दौरान थाना प्रभारी प्रेम प्रसंग का विरोध करते हुए झोटा पकड़कर लड़की को मारने लगे.
ये भी पढ़ें: लातेहार: जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार, कोविड-19 सेंटर में था भर्ती
पीड़िता ने की शिकायत
इसको लेकर पीड़िता ने पुलिस कप्तना से लिखित शिकायत की है. वहीं, इस शिकायत की कॉपी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्य मानवाधिकार आयोग रांची और उपमहानिरीक्षक दुमका को भी भेजी है. हालांकि, इस घटना के बाद 23 जुलाई को प्रेम प्रसंग के मामले में लड़का और लड़की पक्ष के लोगों ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी.