साहिबगंज : झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित मिर्जा चौकी चेक नाका का शनिवार को मंडरो सीओ सुनीता किस्कु और मिर्जा चौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने निरीक्षण किया. इस दौरान बिहार की ओर से बगैर ई पास के आ रहे वाहनों की जांच की गई और लोगों को जागरूक किया.
जांच अभियान के दौरान सीओ और थाना प्रभारी ने कहा कि बिना ई पास के वाहनों को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. पुलिस ने मिर्जा चौकी बाजार में फ्लैग मार्च भी निकाला. इस दौरान कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को बगैर मास्क लगाए घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही चेहरे को मास्क, गमछा, रूमाल से ढंके.
सामाजिक दूरी का ख्याल रखें
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की. दुकानदारों को हिदायत दी कि मास्क लगाकर सामानों की बिक्री करें और मास्क न लगाने वाले ग्राहकों को सामान न दें. चेतावनी दी कि जो व्यक्ति नियम का पालन नहीं करेगा, उसके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर मजिस्ट्रेट रंजन कुमार, मिर्जा चौकी थाना के प्रशिक्षु एसआई राकेश कुमार, अंचल अमीन प्रभात कुमार व पुलिसकर्मी मौजूद थे.