ETV Bharat / state

चोर दूसरी बार पहुंचा TV चोरी करने के इरादे से, लेकिन उसकी एक गलती ने पहुंचा दिया हवालात - sahibganj

साहिबगंज के मारवाड़ी धर्मशाला के तीसरे तल्ले से एक चोर टीवी चोरी कर ले गया. जिसके बाद उसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ लिया गया.

जानकारी देता सुरेंद्र तम्बाकुवाला,स्टाफ
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 11:52 PM IST

साहिबगंज: जिले के मारवाड़ी धर्मशाला के तीसरे तल्ले से एक चोर टीवी चोरी कर ले गया. चोर को टीवी ले जाते हुए किसी ने नहीं देखा. लेकिन जब धर्मशाला के स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो पाया कि एक चोर टीवी चुराकर बाहर जा रहा है. जिसके सूचना तत्काल नगर थाना को दे दी गई.

जानकारी देता सुरेंद्र तम्बाकुवाला,स्टाफ

जानकारी के अनुसार वो चोर दोबारा चोरी करने के इरादे से धर्मशाला आया. लेकिन इस बार धर्मशाला में पहले से स्टाफ तैयार था. रूम में चोर के आते ही स्टाफ ने दरवाजे को बंद कर दिया. उसके बाद उसने धर्मशाला के सचिव को बुलाया और चोर को पकड़ लिया.

ये मामला नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार का है. चोर को पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस ने धर्मशाला कमेटी को आश्वस्त किया है कि चोर से पूछताछ की जाएगी और पहले चोरी हुए टीवी को बरामद किया जाएगा. हालांकि चोर को जेल भेज दिया जाएगा.

साहिबगंज: जिले के मारवाड़ी धर्मशाला के तीसरे तल्ले से एक चोर टीवी चोरी कर ले गया. चोर को टीवी ले जाते हुए किसी ने नहीं देखा. लेकिन जब धर्मशाला के स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो पाया कि एक चोर टीवी चुराकर बाहर जा रहा है. जिसके सूचना तत्काल नगर थाना को दे दी गई.

जानकारी देता सुरेंद्र तम्बाकुवाला,स्टाफ

जानकारी के अनुसार वो चोर दोबारा चोरी करने के इरादे से धर्मशाला आया. लेकिन इस बार धर्मशाला में पहले से स्टाफ तैयार था. रूम में चोर के आते ही स्टाफ ने दरवाजे को बंद कर दिया. उसके बाद उसने धर्मशाला के सचिव को बुलाया और चोर को पकड़ लिया.

ये मामला नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार का है. चोर को पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस ने धर्मशाला कमेटी को आश्वस्त किया है कि चोर से पूछताछ की जाएगी और पहले चोरी हुए टीवी को बरामद किया जाएगा. हालांकि चोर को जेल भेज दिया जाएगा.

Intro:सीसीटीवी में कैद चोर आया दुबारा चोरी करने और चढा पुलिस के हत्थे। एक कवाहत-लालच बुरी बलाय ,इस बालक पर होता है चरितार्थ।
स्टोरी-सहिबगंज- शहर का नामचीन अo मo खo मारवाड़ी धर्मशाला में बीते सोमवार को दिन में सरेआम एक चोर ने धर्मशाला के तीन तल्ला से एक 32 इंच का टीवी चोरी कर ले गया। संयोग संयोग है कि चोर को टीवी ले जाते हुए किसी ने नहीं देखा। लेकिन रात में धर्मशाला का स्टाफ टीवी खोलने के लिए गया तो देखा कि टीवी उक्त स्थान से गायब है। स्टाफ द्वारा सीसीटीवी कैमरा खंगाला और पाया की एक चोर टीवी को उतार कर बाहर चला गया ।इसकी सूचना तत्काल नगर थाना को दे दी गई थी।
लेकिन चोर को चोरी करने की आदत थी और वह फिर आज शाम ढलते ही धर्मशाला में चोरी करने की नीयत से प्रवेश किया और स्टाफ पहले से घात लगाए बैठा था।रूम में ढुकते ही दरवाजा को बंद कर दिया। स्टाफ द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला के सचिव को बुलाया गया और इस बालक को पूर्व के फुटेज और आज आए हुए वर्तमान चेहरे से मिलाया गया और चोर की पहचान की गई।
बाइट-सुरेंद्र तम्बाकुवाला,स्टाफ
चुकी मामला नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार का था इसलिए नगर थाना को बुलाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने धर्मशाला कमेटी को आश्वस्त किया है कि चोर से पूछताछ की जाएगी और पूर्व में चोरी हुए टीवी को बरामद किया जाएगा।उसके बाद चोर की उम्र 18 साल से ऊपर है इसलिए इसे जेल भेज दिया जाएगा।



Body:सीसीटीवी में कैद चोर आया दुबारा चोरी करने और चढा पुलिस के हत्थे। एक कवाहत-लालच बुरी बलाय ,इस बालक पर होता है चरितार्थ।
स्टोरी-सहिबगंज- शहर का नामचीन अo मo खo मारवाड़ी धर्मशाला में बीते सोमवार को दिन में सरेआम एक चोर ने धर्मशाला के तीन तल्ला से एक 32 इंच का टीवी चोरी कर ले गया। संयोग संयोग है कि चोर को टीवी ले जाते हुए किसी ने नहीं देखा। लेकिन रात में धर्मशाला का स्टाफ टीवी खोलने के लिए गया तो देखा कि टीवी उक्त स्थान से गायब है। स्टाफ द्वारा सीसीटीवी कैमरा खंगाला और पाया की एक चोर टीवी को उतार कर बाहर चला गया ।इसकी सूचना तत्काल नगर थाना को दे दी गई थी।
लेकिन चोर को चोरी करने की आदत थी और वह फिर आज शाम ढलते ही धर्मशाला में चोरी करने की नीयत से प्रवेश किया और स्टाफ पहले से घात लगाए बैठा था।रूम में ढुकते ही दरवाजा को बंद कर दिया। स्टाफ द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला के सचिव को बुलाया गया और इस बालक को पूर्व के फुटेज और आज आए हुए वर्तमान चेहरे से मिलाया गया और चोर की पहचान की गई।
बाइट-सुरेंद्र तम्बाकुवाला,स्टाफ
चुकी मामला नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार का था इसलिए नगर थाना को बुलाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने धर्मशाला कमेटी को आश्वस्त किया है कि चोर से पूछताछ की जाएगी और पूर्व में चोरी हुए टीवी को बरामद किया जाएगा।उसके बाद चोर की उम्र 18 साल से ऊपर है इसलिए इसे जेल भेज दिया जाएगा।



Conclusion:स्वबकलनक्ससीजक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.