साहिबगंज: जिले में 9 नवंबर को रांगा थाना अंतर्गत बहने वाली गुमानी नदी में पुलिस को एक लाश मिली थी. काफी खोजबीन के बाद शव की पहचान दुमका जिले के रहने वाला झकसु मंडल के रूप में पहचान हुई. परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के मुताबिक हत्या कर लाश फेंके जाने की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले में खोजबीन शुरू कर दी, जिसमें पुलिस सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दुमका के रहने वाले आरोपी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: कोविड टीका विकास के लिए एसोचैम का 200 प्रतिशत कर कटौती का सुझाव
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इस घटना में युवक का एक और साथी था, जो अभी दुमका जेल में बंद है. हत्या का मुख्य कारण यह है कि मृतक झकसु मंडल अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था और जमीन हड़पने की योजना बना रहा था, जिसके कारण इसके ही रिश्तेदार और परिजन ने हत्या कर दी है.