साहिबगंजः जिले में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़े संस्थान से ANM का प्रशिक्षण लेकर युवक युवतियां दूसरे राज्यों में नौकरी कर रही हैं. संस्थान से कोर्स पूरा करने के बाद प्लेसमेंट की पूरी जिम्मेवारी मैनेजमेंट के लोग उठा रहे हैं. कोर्स के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर प्लेसमेंट दिया जाता है. रिकॉर्ड के अनुसार पिछले एक साल में 152 युवक-युवतियों को प्लेसमेंट के जरिए नौकरी दी जा चुकी है.
इस योजना के तहत ANM के बेसिक प्रशिक्षण के बाद वैसे घरों में नौकरी दिलाई जाती है, जहां आज के तेजी से भागते हुए जीवन में लोगों के पास अपनों की सेवा करने के लिए वक्त की कमी है. इन घरों में ANM प्रशिक्षण प्राप्त युवक और युवकतियों को रखा जाता है ताकि समय पर दवा, खाने और दूसरे तरह की सेवा दी जा सके.
ये भी पढ़ें- धोनी के 'घर' में युसूफ पठान का होगा जलवा, सिखाएंगे क्रिकेट के गुर
बेसिक से दिया जाता है प्रशिक्षण
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवक और युवतियों को ANM के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है. एक बेड पर सोये मरीज को दौरा आए तो उसकी किस तरह देख रेख करनी है और ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए समय-समय पर क्या-क्या करना चाहिये. इसका पूरा प्रैक्टिकल कर सिखाया जाता है.
प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही है युवतियां
प्रशिक्षण ले रहे युवतियों का कहना है कि एक साथ बहुत सारी चीजें सीखने को मिल रही है. साथ ही यहां से सीखने के बाद नौकरी भी पक्की है. पहले बैच के लड़कियों का प्लेसमेंट हो चुका है, आशा है कि हमें भी प्लेसमेंट मिलेगा.
पिछले एक साल में मिली है बड़ी सफलता
प्रशिक्षण दे रहे कॉर्डिनेटर ने बताया कि पिछने 1 साल में हमने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है. केंद्र से 4 विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें अभी तक संस्थान की 152 युवक और युवतियों को नौकरी मिली है. कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर, यूपी, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग नौकरी कर रहे हैं. इस बार के नए बैच के लिए भी बात की जा चुकी है, कोर्स पूरा होने के बाद लोगों को प्लेसमेंट दिया जाएगा.