साहिबगंज: आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पर पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही देश के 75 क्रांतिकारियों की जन्मस्थली में रहने वाले सरकारी योजनाओं के दो-दो लाभुकों से बात करेंगे. इसके लिए झारखंड के साहिबगंज और लोहरदगा जिले को चुना गया है. साहिबगंज में शहीद सिदो कान्हू के गांव वालों से आज पीएम नरेंद्र मोदी बात करेंगे.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का झारखंड प्रेम! कभी केंद्र का लॉन्चिंग पैड कहलाती थी धरती आबा की भूमि, एक इंजन के हटते ही बदल गई तस्वीर
आजादी से अन्त्योदय तक योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी लाभुकों से बातचीत कर उनका हाल पूछेंगे. लाभुकों से योजना के बारे में फीडबैक लेंगे. इसके लिए आज(31मई) एनआईसी कक्ष में उपायुक्त और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ दो लाभुकों को आमंत्रित किया गया है. संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी शहीद सिदो कान्हू के गांव के इन लाभुकों से बातचीत करेंगे. उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि हमारे झारखंड से कई समाज सुधारक हुए हैं. लेकिन इस अमृत महोत्सव में देश की आजादी के लिए बलिदान हुए शहीदों को प्राथमिकता दी गई है. हालांकि इस कार्यक्रम में शहीद के वंशजों को नहीं बुलाया गया है, बल्कि शहीद के गांव में रहने वाले ऐसे लाभुकों को बुलाया गया है जो केंद्र की योजना का लाभ ले रहे हैं. उम्मीद है कि पीएम इन लाभुकों से योजना की फीडबैक भी लेंगे.
उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान 15 योजनाओं पर पीएम ऑनलाइन चर्चा कर सकते हैं. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी शिमला से कार्यक्रम में जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मुख्य रूप से दो योजनाओं के लाभुकों को बुलाया जा रहा है, पहला प्रधानमंंत्री मातृत्व वंदना योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना. जिले के लिए खुशी की बात है कि केंद्र सरकार 1855 संथाल हूल के नायक वीर शहीद सिदो कान्हू के जन्मस्थली पर ध्यान दिया जा रहा है.