साहिबगंज: जिले के सकरीगली समदा घाट पर अंतरराष्ट्रीय पोर्ट बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम मोदी को इसके उद्घाटन का न्योता दिया है. हल्दिया से चल कर गंगा नदी के रास्ते मालवाहक जहाज कंटेनर की पहली खेप लेकर पोर्ट पहुंच चुकी है. पोर्ट के चालू होने से साहिबगंज व्यापार हब बनेगा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलेगी.
इस अंतरराष्ट्रीय पोर्ट के बन जाने से गंगा नदी से मालवाहक जहाज से वस्तुओं का आदान-प्रदान बहुत कम लागत में दूसरे राज्यों से संभव हो पाएगा. अंतरराष्ट्रीय पोर्ट के उद्घाटन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इसके उद्घाटन का न्योता दिया. क्योंकि इस पोर्ट का शिलान्यास 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री ने साहिबगंज में किया था.
ये भी पढ़ें- विधायक अरूप चटर्जी को जान से मारने की धमकी, BJP नेता के खिलाफ थाने में शिकायत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री से मिलकर रांची में नए विधानसभा भवन और साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया. इसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार भी किया है. कयास लगाया जा रहा है कि 15 सितंबर के बाद किसी भी दिन प्रधानमंत्री का झारखंड आना तय हो सकता है. निश्चित रूप से मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्घाटन के बाद साहिबगंज में रोजगार के साधन खुलेंगे. यहां के लोगों को रोजगार का नया मार्ग मिलेगा, बेरोजगारी निश्चित रूप से कम होगी. झारखंड को इस पोर्ट से सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी. झारखंड के कई जिलों से सड़क मार्ग होते हुए वाहनों का आवागमन चालू हो जाएगा.