साहिबगंज: आज पीएम नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण होना है. इस बार प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम में हूल क्रांति के जनक शहीद सिदो-कान्हू, चांद भैरव और फूलो झानो के शौर्य गाथा की चर्चा करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा. इसके बारे में उपायुक्त राम निवास यादव ने जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी शहीद सिदो कान्हू के गांव वालों से करेंगे ऑनलाइन बात, जानें पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात में झारखंड के शहीद सिदो कान्हू की गाथा को देश दुनिया के सामने रखेगें. इसके बारे में उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि यह जिले वासियों के लिए खुशी का पल है. हर किसी को आज मन की बात को सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी मन की बात में जब शहीदों का चर्चा करेंगे तो उस समय शहीद की प्रतिमा स्थल पर एक कार्यक्रम होगा जहां शहीद के वंशज सहित कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को वीडियो दिखाया जाएगा. पीएम की मन की बात कार्यक्रम में लगभग 60 से अधिक लोग भाग लेंगे.
इस बारे में शहीद के वंशज मंडल मुर्मू ने कहा कि राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहेंगे. विधायक ने फोन कर शहीद के परिजनों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. सिदो कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू का कहना है कि सिद्धो कान्हू को इतिहास में वह स्थान नहीं मिला जिनके वह हकदार हैं. 1855 की हूल क्रांति अंग्रेजों के खिलाफ देश की पहली क्रांति थी. आज के बच्चों को इनकी वीरता की कहानी को जरूर पढ़ना चाहिए. पार्क में शहीद का इतिहास वर्णित होना चाहिए ताकि कोई पार्क या शहीद का प्रतिमा को दर्शन करने आए तो एक बार जरुर पढ़े. यह खुशी का पल है कि हमारे पूर्वजों की शौर्य गाथा का चर्चा पीएम अपनी मन की बात में रखेंगे.