साहिबगंज: चोरी के आरोप में साहिबगंज के एक गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से लटकाकर पीटा. ग्रामीण युवक को तब तक पीटते रहे, जब तक युवक बेहोश नहीं हो गया. यह घटना राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर दियारा के नूरदीन टोले की है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद राधानगर थाने की पुलिस पहुंची और युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया और थाना ले आई. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ेंःअनाज मांगने पर PDS संचालक ने दिए लात घूसे, DSO ने कहा- निलंबन की होगी कार्रवाई
सहरी के लिए उठीं महिलाओं ने युवक को भागते देखाः ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को अहले सुबह अफजल आलम के घर से मोबाइल और पर्स चोरी कर युवक भाग रहा था. इसी दौरान सहरी के लिए उठीं महिलाओं ने युवक को भागते हुए देख लिया. महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जाग गए और युवक को पीछा कर पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक पड़ोस के गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों ने युवक को अर्धनग्न किया. इसके बाद रस्सी के सहारे बांस की बल्ली से लटकाकर बेरहमी से पीटा.
वीडियो वायरल होने की सूचना पुलिस को मिली तो राधानगर थाना के एएसआई मनोज कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को ग्रामीणों से बंधनमुक्त कराया. थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया. इसके साथ ही युवक के खिलाफ चोरी की लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा कि युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.