साहिबगंज: गुरूवार से ही लगातार भारी बारिश होने के कारण मिर्जाचौकी थाना क्षेत्रों के आसपास के कई घरों में पानी प्रवेश करने के कारण बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गए हैं. मिर्जाचौकी रेलवे साइडिंग के पास पुलिया में शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे खड़ा ट्रक पानी के तेज बहाव में बहने लगा, तभी वहां पर आस-पास के लोगों की नजर पानी में बह रहे ट्रक पर पड़ी तो तुरंत रस्सी और तार से बांधकर ट्रक को पानी में डूबने से बचाया.
ये भी पढ़ें- yaas effect in shaibganj: चक्रवाती तूफान यास का दिखा व्यापक असर, कई गांवों में घुसा पानी
फिलहाल, ट्रक पुल के नीचे पानी की तेज बहाव में स्थिर हो गया है. ट्रक चालक पानी कम होने का लगातार इंतजार कर रहे हैं. भारी बारिश की वजह से कई गांवों में पानी घुसने के साथ ही भारी बारिश से मवेशी पालकों को परेशानी हुई है. लोग अपने-अपने मवेशी को सुरक्षित निकालकर शहर की तरफ जा रहे हैं. जिस तरह से ये बारिश हो रही है उससे लोग भी परेशान हो गए हैं.