ETV Bharat / state

साहिबगंज: जिला प्रशासन से लोगों ने लगाई गुहार, गंगा नदी पार करने के लिए यात्री जहाज में हो बढ़ोतरी

साहिबगंज में लोगों के लिए शकुंतला सहाय घाट से मनिहारी घाट तक का सफर काफी मुश्किल हो गया है. इस सिलसिले में जिले के लोग प्रशासन से यात्री जहाज की संख्या में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.

शकुंतला सहाय घाट
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:04 PM IST

साहिबगंज: डीसी बाबू उफनती गंगा को नाव से पार करने में लगता है डर, ऐसा कहना है जिलावासियों का. दरअसल, जिले के शकुंतला सहाय घाट से बिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी पार करने में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा एक यात्री जहाज चलाया जा रहा है. लेकिन वह भी दिन में दो बार ही चल पाता है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि जहाज को आने-जाने में लगभग 6 घंटे लग जाते हैं, वहीं जिला प्रशासन द्वारा यात्री जहाज को निर्देश दिया गया है कि सिर्फ 90 यात्री ही एक बार में सफर कर सकते हैं. ऐसे में 90 से अधिक टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों को नदी पार करने के लिए मजबूरन नाव का सहारा लेना पड़ता है.

यात्रियों का कहना है कि नाव से पार करना मौत को गले लगाने जैसा है. यात्रियों ने बताया कि एक यात्री जहाज चल रही है वह भी छोटी है. जिससे गंगा में डूबने की आशंका बनी रहती है. इस सिलसिले में यात्रियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि एक से अधिक यात्री जहाज चलाए ताकि लोगों को परेशानी न हो और लोग सुरक्षित घर जा सकें.

बताते चलें कि साहिबगंज से बिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में कई मालवाहक जहाज और यात्री जहाज चला करते थे. जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होती थी. प्रत्येक एक घंटे में यात्री जहाज मिलने से लोग आसानी से बिहार-झारखंड आ जा सकते थे, लेकिन पिछले दिनों बीच गंगा में यात्री जहाज के फंसने से बिहार के कटिहार जिला प्रशासन द्वारा जहाज को जब्त कर लिया गया.

मामले में जिला उपायुक्त ने कहा कि निश्चित रूप से एक जहाज चलने से यात्रियों को परेशानी होती होगी. उन्होंने बताया कि एक से अधिक जहाज चलाने के लिए कटिहार जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है, आशा है बहुत जल्द इस पहल पर अमल किया जाएगा.

साहिबगंज: डीसी बाबू उफनती गंगा को नाव से पार करने में लगता है डर, ऐसा कहना है जिलावासियों का. दरअसल, जिले के शकुंतला सहाय घाट से बिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी पार करने में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा एक यात्री जहाज चलाया जा रहा है. लेकिन वह भी दिन में दो बार ही चल पाता है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि जहाज को आने-जाने में लगभग 6 घंटे लग जाते हैं, वहीं जिला प्रशासन द्वारा यात्री जहाज को निर्देश दिया गया है कि सिर्फ 90 यात्री ही एक बार में सफर कर सकते हैं. ऐसे में 90 से अधिक टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों को नदी पार करने के लिए मजबूरन नाव का सहारा लेना पड़ता है.

यात्रियों का कहना है कि नाव से पार करना मौत को गले लगाने जैसा है. यात्रियों ने बताया कि एक यात्री जहाज चल रही है वह भी छोटी है. जिससे गंगा में डूबने की आशंका बनी रहती है. इस सिलसिले में यात्रियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि एक से अधिक यात्री जहाज चलाए ताकि लोगों को परेशानी न हो और लोग सुरक्षित घर जा सकें.

बताते चलें कि साहिबगंज से बिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में कई मालवाहक जहाज और यात्री जहाज चला करते थे. जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होती थी. प्रत्येक एक घंटे में यात्री जहाज मिलने से लोग आसानी से बिहार-झारखंड आ जा सकते थे, लेकिन पिछले दिनों बीच गंगा में यात्री जहाज के फंसने से बिहार के कटिहार जिला प्रशासन द्वारा जहाज को जब्त कर लिया गया.

मामले में जिला उपायुक्त ने कहा कि निश्चित रूप से एक जहाज चलने से यात्रियों को परेशानी होती होगी. उन्होंने बताया कि एक से अधिक जहाज चलाने के लिए कटिहार जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है, आशा है बहुत जल्द इस पहल पर अमल किया जाएगा.

Intro:डीसी बाबू उफनती गंगा में नाव से पार करने में लगता है डर। एक यात्री जहाज चलने से घंटो इंतजार करना पड़ता है। कुछ कीजिये।



Body:डीसी बाबू उफनती गंगा में नाव से पार करने में लगता है डर। एक यात्री जहाज चलने से घंटो इंतजार करना पड़ता है। कुछ कीजिये।
स्टोरी-साहिबगंज-- उफनती गंगा में नाव से पार करने में जान को लगता है डर डीसी बाबू कुछ कीजिए। यह हम नहीं कह रहे हैं शकुंतला सहाय घाट पर बैठे सैकड़ों लोगों ने मीडिया के माध्यम से उपायुक्त को यह संदेश देने का काम किया है की मजबूरन नाव से गंगा पार कर मनिहारी घाट जाना पड़ता है बीच मझधार में जान अटक जाती है गंगा की तेज लहरें नाव में पानी ढुकने लगता है। ईश्वर ईश्वर करके पार करते है।
आपको बतादूँ की साहिबगंज से बिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में कई मालवाहक जहाज और यात्री जहाज चला करता था यात्री को परेशानी नहीं होती थी प्रत्येक 1 घंटे में यात्री जहाज मिलने से लोग आसानी से बिहार झारखंड आ जा सकते थे लेकिन पिछले दिनों बीच गंगा में यात्री जहाज के फंसने से बिहार के कटिहार जिला प्रशासन द्वारा जहाज को जप्त कर लिया गया और कुछ दिनों तक बंद कर दिया गया था।
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा मनिहारी एसडीओ और कटिहार डीएमके से अनुरोध करने पर एक यात्री जहाज चलाया जा रहा है जो दिन में दो बार ही चल पाता है क्योंकि एक तरफ से जाने में 3 घंटा समय लगता है।
इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि सुबह में जहाज खुली तो दूसरा स्विफ्ट शाम को 3:00 बजे के आसपास होता है साहिबगंज और कटिहार जिला प्रशासन द्वारा यात्री जहाज को निर्देश दिया गया है कि 90 से अधिक यात्री ना ही लेकर चलना है।
चुकी यात्रियों की संख्या अधिक है तो 90 से अधिक टिकट नहीं मिलने के बाद यात्री नाव का सहारा लेकर गंगा पार करना मजबूरी हो जाता है यात्रियों का कहना है कि नाव से पार करना मौत का गोल गले लगाना है लेकिन मजबूरी है घर नहीं जाने पर यहां रात हो जाएगी।
यात्रियों कहना है कि एक यात्री जहाज चल रही है वह भी छोटा है इसे भी गंगा में डूबने का आशंका बनी रहती है इसलिए जिला प्रशासन से मांग है कि एक बड़ा जहाज चलाएं साथ ही एक से अधिक यात्री जहाज चलाने से लोगों के परेशानी नहीं होगी ।लोगो को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा समय की बचत होगी और लोग ससमय बाजार कर वापस अपने घर चले जाएंगे। यात्री जहाज नहीं मिलने पर नाव से पार करना हम लोगों की मजबूरी है नहीं तो हम भी जानते हैं कि नाव को बीच बाजार में क्या स्थिति होता है इसीलिए जिला प्रशासन से मांग है कि एक से अधिक यात्री जहाज चलाएं ताकि लोग सुरक्षित अपने घर जा सके।
बाइट-- यात्री,1,2,3
जिले के उपाय ने कहा कि निश्चित रूप से एक जहाज चलने से यात्रियों की परेशानी होती होगी और भी जहाज चलाने के लिए कटिहार जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है आशा है बहुत जल्द पहल पर अमल होगी और दो से तीन यात्री जहाज चलाने के लिए तैयार हो जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि घाट का टेंडर इस बार कटिहार जिला प्रशासन के पास हुआ था प्रत्येक दो साल पर अदल बदल कर घाट का टेंडर होता है अगले साल मार्च 2020 में साहेबगंज में दोनों घाट का टेंडर होना है।
बाइट- राजीव रंजन,डीसी,साहिबगंज


Conclusion:देखना यह होगा कि ईटीवी भारत का पहल का असर जिला प्रशासन कितना असरदार हो पाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.