साहिबगंज: झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक शिक्षक संघ ने पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा मिलने और 60 साल तक सेवा नियमित करने के झारखंड सरकार के फैसले पर धन्यवाद दिया है. सहायक शिक्षक संघ की प्रदेश कमेटी ने साहिबगंज रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर में समारोह का आयोजन कर सूबे के सरकार की प्रशंसा की. संघ के प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी ने कहा कि हेमंत सरकार ने उन लोगों की मांगों को मानकर जो सम्मान दिया है उसके लिए सभी पारा शिक्षक आभारी हैं और भविष्य में उनके साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पारा टीचर बने सहायक अध्यापक, जमकर खेली होली
पारा शिक्षकों के जज्बे और धैर्य को सलाम: साहिबगंज रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर में आयोजित समारोह की शुरुआत बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और स्थानीय सांसद विजय हांसदा ने दीप जलाकर किया. यहां पंकज मिश्रा ने कहा कि पारा शिक्षकों के जज्बे, धैर्य और आंदोलन को सलाम करते हैं. जिस तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लंबी लड़ाई के बाद झारखंड राज्य को हासिल किया उसी प्रकार पारा शिक्षकों ने लंबी लड़ाई के बाद अपना सम्मान हासिल किया है. सत्ता में आते ही हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों को सम्मान देने का काम किया. भाजपा पूंजीपतियों की सरकार थी जबकि हेमंत सरकार गरीब, दबे और कुचलों की सरकार है. उन्होंने कहा कि वे मांगों को लेकर लंबे संघर्ष के दौरान शहीद हुए पारा शिक्षकों को नमन करते हैं.
हेमंत सरकार ने किया न्याय: कार्यक्रम में मौजूद सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों के साथ न्याय किया है. आगे भी राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पारा शिक्षकों की मांगों को केंद्र के समक्ष उठाते रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन संघ के प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी ने किया. बाद में शिक्षकों ने शहर के रेलवे इंस्टीट्यूट प्रांगण से विजय जुलूस निकालकर सरकार के प्रति आभार भी जताया.