साहिबगंजः स्वास्थ्य विभाग शुरु से स्वास्थ्यकर्मियों से जूझता आ रहा है. चाहे वो डॉक्टर की समस्या हो या एएनएम सहित अन्य कर्मियों की, हर हाल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर डॉक्टर या नर्स की कमी से मरीज की मौत हो जाया करती है.
दरअसल, आकांक्षी जिला घोषित होने के बाद जिला प्रशासन ने जिलास्तर पर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए 123 पदों पर पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती निकाली जिसमें सबसे अधिक 79 पद पर एएनएम की बहाली हुई. बाकी के पदों पर जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित अन्य पद पर बहाली हुई. 123 पदों पर बहाली लिखित और थ्योरी के साथ एग्जाम विभाग की तरफ से ले लिया गया. अब इंतजार है रिजल्ट का.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज के सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट खून बचा, संकट की घड़ी में कैसे दूर होगी मुसीबत
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है दिसंबर के अंत तक रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा और जिला सदर अस्पताल सहित जिला के अन्य पीएचसी, सीएचसी में इनकी प्रतिनियुक्ति कर स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा. निश्चित रूप से आने वाले कुछ दिनों में पारा मेडिकल स्टाफ की कमी पूरी हो जाएगी और जिलेवासियों को इसका लाभ मिल सकेगा.