साहिबगंज: जिला में पहाड़िया समुदाय के व्यक्ति की हत्या से सनसनी है. आपसी दुश्मनी में कत्ल की बात सामने आ रही है. मृतक की पत्नी ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने अपने पुत्र की हत्या का बदला लेने के लिए उसके पति की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi Crime News: राजधानी रांची में अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर तस्करों से लूट ली अफीम, पुलिस जांच में जुटी
साहिबगंज में हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कुलभंगा गांव में बुधवार शाम को गांव के स्कूल के एक कमरे में कुलभंगा निवासी अधेड़ संजय पहाड़िया (45 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. संजय पहाड़िया की पत्नी रजनी पहाड़िन तीन दिन पहले ही बरहरवा गई हुई थी. संजय के भाई और पिता गांव में ही अपने घर में थे. घटना की सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे तो संजय का खून से लथपथ लाश स्कूल के एक कमरे में देखा. शव के पास पास में ही धारदार दबिया भी पड़ा था.
मृतक संजय पहाड़िया की पत्नी रजनी पहाड़िन और मृतक के पिता सुरजा पहाड़िया ने बताया कि गांव के ही बुधना पहाड़िया ने संजय पहाड़िया की हत्या की है. मृतक की पत्नी रजनी पहाड़िन ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में बुधना पहाड़िया के पुत्र की हत्या हुई थी. इस मामले में गांव के ही दो भाई अनूप पहाड़िया, याकूब पहाड़िया और जामलेट पहाड़िया हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. संजय की पत्नी ने कहा कि जब से बुधना पहाड़िया के पुत्र की हत्या हुई है तब से उन्हें धमकी मिल रही थी. अपने पुत्र की हत्या का बदला लेने के लिए बुधना पहाड़िया ने संजय पहाड़िया की हत्या की है.
इस घटना की सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आरोपी बुधना पहाड़िया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.