साहिबगंज: आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस दिन एक फलदार या छायादर वृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश पूरी दुनिया को दिया जाता है. इस अवसर पर साहिबगंज के जनप्रतिनिधियों ने लोगों से एक पेड़ लगाने की अपील की.
पेड़ लगाकर प्राकृति को बनाएं स्वच्छ
साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन सहित कई पदाधिकारियों ने पौधा का रोपण किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आज विश्व प्रयावरण दिवस है और आज के दिन हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम सभी एक पौधा लगाएं. उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से हमारा वातावरण स्वच्छ हो जाता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है. जिस तरह से पहाड़ों का दोहन हो रहा है. पेड़ काटे जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ा है. इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए और प्राकृति को स्वच्छ बनाए.
ये भी पढ़ें-देवघर में दिख रहीं विलुप्त हो चुकी पक्षियों की प्रजातियां, संरक्षण की मांग
पर्यावरण हो रहा है दूषित
एक सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव ने कहा कि आज से 10 साल पहले राजमहल के पहाड़ी क्षेत्र हरा-भरा हुआ करता था. इसका नजारा देखने के लिए दूरदराज से लोग आया करते थे. इसकी सुंदरता लोगों को अपनी तरफ खींचता था, लेकिन जिला प्रशासन की मिलीभगत से लगातार क्रेशर खुल रहे हैं. अवैध माइनिंग हो रहा है, जिस वजह से पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण दूषित होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस पावन अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि जितनी पेड़ों की कटाई हुई है, उससे अधिक पेड़ लगाएं.