साहिबगंज: गर्मी के बीच साहिबगंज के बरहरवा प्रखंड में आंधी तूफान के साथ बारिश होने पर एक व्यक्ति का घर ढह गया. मकान के मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मामला कोटालपोखर थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- Rain In Ranchi: राजधानी रांची में तेज आंधी ने मचाई तबाही, कई स्थानों पर गिरे पेड़, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रामअवतार मंडल श्राद्ध कर्म में एक व्यक्ति के घर साउंड और माइक लेकर गया था. अचानक आंधी तूफान की वजह से उस व्यक्ति का मकान ढह गया. उस मकान में रामावतार मंडल सहित कई लोग बारिश और तूफान की वजह से छिपे हुए थे. मकान ढहने से रामावतार मंडल की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि इस हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार बरहरवा में चल रहा है.
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बरहरवा प्रखंड के पथरिया गांव निवासी रामावतार मंडल ढटापाड़ा झरना टोला में भोला मुर्मू के घर में श्राद्ध कर्म में साउंड बॉक्स लेकर आया था. इसी दौरान बारिश के साथ साथ आंधी तूफान तेज हो गया. तेज हवा से भोला मुर्मू का घर गिर गया और मकान के मलबे में दबकर रामावतार मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं.
इधर घटना की सूचना मिलते ही कोटालपोखर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं घटना की खबर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं तत्काल मृतक की पत्नी को 25 किलो चावल दिया गया है. बताया जाता है कि रामावतार मंडल भागलपुर जिला का रहने वाला है. पिछले लगभग 10-15 साल से पथरिया गांव में रह रहा है. इसने यहां भी एक शादी की है, जिसका नाम संजू देवी है. इनके कुल 12 बच्चे हैं, जिसमें पांच पुत्र और सात पुत्री शामिल है.