साहिबगंज: जिला में कोरोना मरीज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके चपेट में कई डॉक्टर और मेडिकलकर्मी भी आ चुके है. अब सिविल सर्जन के दफ्तर में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके बाद से लगातार दफ्तर को सेनेटाइज कराया जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े.
सेनेटाइजेशन जारी
सिविल सर्जन ने कहा कि दफ्तर के सभी कमरे को सेनेटाइज कराया जा रहा है. युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. कल से कड़ी सुरक्षा के बीच लोग दफ्तर आएंगे और रोजाना की तरह काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-रांची: कांग्रेस ने मनाया अगस्त क्रांति दिवस, नेताओं ने किया महात्मा गांधी को याद
बता दें कि साहिबगंज में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. साहिबगंज में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 326 है. जिसमें से 116 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है.