साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल अस्पताल में दो रोबोट का सफल उद्घाटन हुआ. उपायुक्त ने फीता काटकर रोबोट को चालू किया. रोबोट धनवंतरी संदिग्ध मरीज तक खाना-पीना और दवाई पहुंचाएगा. वहीं, दूसरा रोबोट सावित्री अस्पताल में सभी वार्ड को सेनेटाइज करने का काम करेगा.
जिला प्रशासन ने राजमहल अनुमंडल अस्पताल को कोविड-19 से संक्रमित मरीज को रखने के लिए चिह्नित किया है. भविष्य में यदि कोई मरीज मिलता है तो वैसे मरीज तक रोबोट द्वारा सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. पानी, भोजन, दवा और वार्ड सेनेटाइज करने का काम इन रोबोट के द्वारा कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खूंटी का दौरा करने पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, निर्माणाधीन सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
तकनीकी एक्सपर्ट के अनुसार, रोबोट में टैब लगा हुआ है, जो बिना तार के रिमोट से संचालित होता है. इसमें कैमरा भी लगा हुआ है, जिससे डॉक्टर और मरीज बातचीत कर सकते हैं. इस रोबोट को एक आदमी के द्वारा संचालित किया जा सकता है. इस रोबोट में बैटरी लगा हुआ है, जो समय-समय पर चार्ज किया जाएगा. डीडीसी ने बताया कि इस रोबोट से मेडिकलकर्मी के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी और कोविड-19 का मापदंड को पूरा कर सुरक्षित रह सकते हैं.