साहिबगंज: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में सभी अस्पताल अलर्ट पर है. सभी अस्पतालों में तैयारी की जारी है ताकि कोरोना के इस प्रकोप से लड़ सकें.
साहिबगंज सीएस ने कहा कि 700 लोगों को ठहरने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, लेकिन विकट परिस्थिति में इन मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा जा सकता है. आलम यह है कि जिले में वेंटीलेटर मशीन चलाने के लिए कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है अगर जरूरत पड़ी तो बाहर से डॉक्टर को मंगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा
उपायुक्त ने दावा किया है कि कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं. जिला में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसमें लोगों को 14 दिन तक रखा जा सकता है. उपायुक्त ने बताया कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने विधायक फंड से 25 लाख रुपए जिला प्रशासन का मुहैया कराए हैं. इस फंड से दो वेंटिलेटर मशीन सहित मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे.