ETV Bharat / state

मन की बात में पीएम ने नहीं की सिदो-कान्हू, चांद भैरव और फूलो झानो के शौर्य की चर्चा, लोगों में निराशा - ETV Jharkhand

आज पीएम नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण हुआ. इस कार्यक्रम में पीएम हूल क्रांति के जनक सिदो कान्हू, चांद भैरव और फूलों झानो की वीरता की गाथा पर चर्चा करने वाले थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड के नेता और शहीदों के वंशज निराश हैं.

PM Modi Mann Ki Baat
PM Modi Mann Ki Baat
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:25 PM IST

साहिबगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, रविवार को अपनी मन की बात में हूल क्रांति के जनक सिदो कान्हू, चांद भैरव और फूलों झानो की वीरता के बारे में देश दुनिया का समक्ष गुणगान करने वाले थे. इस अवसर पर प्रसार भारती की टीम ओबी वैन को लेकर शहीद जन्मस्थली बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंची हुई थी. कार्यक्रम सिदो कान्हू पार्क में होना था और पीएम जब गुणगान की गाथा को सुनाते उस वक्त पार्क में स्थित शहीदों की प्रतिमा और पीएम सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का विजुअल दिखाया जाता लेकिन, अपनी मन की बात कार्यक्रम में यह चर्चा नहीं हुई.

इसे भी पढें: जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी

दुमका सांसद सुनील सोरेन और राजमहल विधायक अनंत ओझा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ताला मरांडी कार्यक्रम शरीक होने के लिए उपस्थित हुए थे. शहीद के परिवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. शहीद के वंशज मंडल मुर्मू ने बताया कि मन की बात में हमारे पूर्वज शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव और फूलों झानू के बारे में पीएम चर्चा करने वाले थे लेकिन, ऐसा अवसर नहीं आया और अंतिम समय तक हम सभी लोग मन की बात सुनने के लिए बैठे हुए थे. दूरदर्शन के टीम भी यहां पहुंची हुई थी लेकिन आज पीएम अपने मन के बात में शहीदों के गुणगान की गाथा किये रहते तो शायद करोड़ों लोगों को हूल क्रांति के जनक सिदो कान्हू के बारे में जान पाते. ऐसा नहीं होने से सब थोड़े निराश हैं.

साहिबगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, रविवार को अपनी मन की बात में हूल क्रांति के जनक सिदो कान्हू, चांद भैरव और फूलों झानो की वीरता के बारे में देश दुनिया का समक्ष गुणगान करने वाले थे. इस अवसर पर प्रसार भारती की टीम ओबी वैन को लेकर शहीद जन्मस्थली बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंची हुई थी. कार्यक्रम सिदो कान्हू पार्क में होना था और पीएम जब गुणगान की गाथा को सुनाते उस वक्त पार्क में स्थित शहीदों की प्रतिमा और पीएम सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का विजुअल दिखाया जाता लेकिन, अपनी मन की बात कार्यक्रम में यह चर्चा नहीं हुई.

इसे भी पढें: जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी

दुमका सांसद सुनील सोरेन और राजमहल विधायक अनंत ओझा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ताला मरांडी कार्यक्रम शरीक होने के लिए उपस्थित हुए थे. शहीद के परिवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. शहीद के वंशज मंडल मुर्मू ने बताया कि मन की बात में हमारे पूर्वज शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव और फूलों झानू के बारे में पीएम चर्चा करने वाले थे लेकिन, ऐसा अवसर नहीं आया और अंतिम समय तक हम सभी लोग मन की बात सुनने के लिए बैठे हुए थे. दूरदर्शन के टीम भी यहां पहुंची हुई थी लेकिन आज पीएम अपने मन के बात में शहीदों के गुणगान की गाथा किये रहते तो शायद करोड़ों लोगों को हूल क्रांति के जनक सिदो कान्हू के बारे में जान पाते. ऐसा नहीं होने से सब थोड़े निराश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.