ETV Bharat / state

Sahibganj News: डेल्टा रैंकिंग में दो बार शीर्ष पर रहने पर साहिबगंज को मिला इनाम, नीति आयोग ने विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए की अनुशंसा की - डीएसओ अमर प्रसाद

डेल्टा रैंकिंग में दो बार शीर्ष पर रहने पर साहिबगंज को इनाम मिला है. नीति आयोग ने साहिबगंज के विकास के लिए 15 करोड़ रुपए देने की अनुशंसा की है. इस उपलब्धि पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की सराहना की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-May-2023/jh-sah-01-niti-aayog-jh10026_26052023201907_2605f_1685112547_180.jpg
Sahibganj Rewarded For Delta Ranking
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:04 PM IST

साहिबगंज: नीति आयोग ने साहिबगंज में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए की अनुशंसा की है. यह जानकारी उपायुक्त रामनिवास यादव ने दी. उपायुक्त ने बताया कि आकांक्षी योजना अंतर्गत डेल्टा रैंकिंग में देश के 115 जिलों में साहिबगंज जिला फरवरी माह में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और मार्च में दोबारा ओवरआल प्रथम स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें-Sahibganj in Delta Ranking: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज प्रथम, लगातार दूसरी बार बनाई जगह

दो बार डेल्टा रैंकिंग में शीर्ष पर रहने पर मिला इनामः चूंकि दो बार हमने देश में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया इसे देखते हुए नीति आयोग ने फरवरी माह के लिए पांच करोड़ और मार्च माह के लिए 10 करोड़ राशि देने की सहमति प्रदान की है. जल्द ही विकास का रूपरेखा तैयार कर नीति आयोग के पास भेजी जाएगी. उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी पदाधिकारी और कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. सभी लोगों के अथक प्रयास से ही यह संभव हुआ है.गौरतलब है कि फरवरी माह में 49.7 प्रतिशत स्कोर और मार्च माह में ओवरआल 55.3 प्रतिशत स्कोर साहिबगंज को प्राप्त हुआ था.

आने वाले दिनों में साहिबगंज का तेजी से होगा विकासः उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्किल डेवलपमेंट में अधिक कार्य देखने को मिलेगा. वहीं साहिबगंज को 15 करोड़ राशि मिलने पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एडीसी विनय मिश्र, डीएसओ अमर प्रसाद, डीपीआरओ सबिता सिंह, डीपीओ शिशिर पंडित, डीईओ दुर्गा नंद झा, डीएसई राजेश पासवान, डीएओ सुबोध प्रसाद सिंह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार यादव, उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, विधुत कार्यपालक अभियंता राजकुमार, पशुपाल पदाधिकारी धनिक लाल मंडल सहित दर्जनों कर्मियों ने उपायुक्त को बधाई दी है.

साहिबगंज: नीति आयोग ने साहिबगंज में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए की अनुशंसा की है. यह जानकारी उपायुक्त रामनिवास यादव ने दी. उपायुक्त ने बताया कि आकांक्षी योजना अंतर्गत डेल्टा रैंकिंग में देश के 115 जिलों में साहिबगंज जिला फरवरी माह में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और मार्च में दोबारा ओवरआल प्रथम स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें-Sahibganj in Delta Ranking: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज प्रथम, लगातार दूसरी बार बनाई जगह

दो बार डेल्टा रैंकिंग में शीर्ष पर रहने पर मिला इनामः चूंकि दो बार हमने देश में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया इसे देखते हुए नीति आयोग ने फरवरी माह के लिए पांच करोड़ और मार्च माह के लिए 10 करोड़ राशि देने की सहमति प्रदान की है. जल्द ही विकास का रूपरेखा तैयार कर नीति आयोग के पास भेजी जाएगी. उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी पदाधिकारी और कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. सभी लोगों के अथक प्रयास से ही यह संभव हुआ है.गौरतलब है कि फरवरी माह में 49.7 प्रतिशत स्कोर और मार्च माह में ओवरआल 55.3 प्रतिशत स्कोर साहिबगंज को प्राप्त हुआ था.

आने वाले दिनों में साहिबगंज का तेजी से होगा विकासः उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्किल डेवलपमेंट में अधिक कार्य देखने को मिलेगा. वहीं साहिबगंज को 15 करोड़ राशि मिलने पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एडीसी विनय मिश्र, डीएसओ अमर प्रसाद, डीपीआरओ सबिता सिंह, डीपीओ शिशिर पंडित, डीईओ दुर्गा नंद झा, डीएसई राजेश पासवान, डीएओ सुबोध प्रसाद सिंह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार यादव, उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, विधुत कार्यपालक अभियंता राजकुमार, पशुपाल पदाधिकारी धनिक लाल मंडल सहित दर्जनों कर्मियों ने उपायुक्त को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.