ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की बागी मनिका किस्कू ने टीएमसी से किया नामांकन - Monika Kisku

जिप सदस्य मोनिका किस्कू ने टीएमसी पार्टी से नामांकन किया है. महागठबंधन बनने से उनहें राजमहल लोकसभा से टिकट नहीं मिला था.

मोनिका किस्कू ने टीएमसी पार्टी से नामांकन किया
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 7:12 PM IST

साहिबगंज: जिप सदस्य मोनिका किस्कू ने टीएमसी पार्टी जॉइन की और राजमहल लोकसभा सीट से सोमवार को नामांकन किया, साथ ही समाहरणालय से बाहर अपने समर्थकों के साथ चुनावी शंखनाद किया.

मोनिका किस्कू का बयान

साहिबगंज जिप सदस्य मोनिका किस्कू कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही थीं. महागठबंधन होने से राजमहल लोकसभा से टिकट नहीं मिला तो टीएमसी जॉइन कर इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मूड बना लिया और सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन वो बारात है जिसमें दूल्हा का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि टीएमसी एक अच्छी विचारधारा वाली पार्टी है. वहीं, राजमहल जेएमएम सांसद विजय हांसदा पर जमकर बरसते हुए कहा कि ये सांसद अपने 5 सालों के कार्यकाल में कुछ भी नहीं किया है. बीजेपी सरकार ने जनता को गोल-गोल घुमाने का काम किया है,

जिससे जनता नाराज है. जनता की चाह से ही जिला परिषद सदस्य बनी हूं और हमारी जीत पक्की है.

साहिबगंज: जिप सदस्य मोनिका किस्कू ने टीएमसी पार्टी जॉइन की और राजमहल लोकसभा सीट से सोमवार को नामांकन किया, साथ ही समाहरणालय से बाहर अपने समर्थकों के साथ चुनावी शंखनाद किया.

मोनिका किस्कू का बयान

साहिबगंज जिप सदस्य मोनिका किस्कू कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही थीं. महागठबंधन होने से राजमहल लोकसभा से टिकट नहीं मिला तो टीएमसी जॉइन कर इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मूड बना लिया और सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन वो बारात है जिसमें दूल्हा का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि टीएमसी एक अच्छी विचारधारा वाली पार्टी है. वहीं, राजमहल जेएमएम सांसद विजय हांसदा पर जमकर बरसते हुए कहा कि ये सांसद अपने 5 सालों के कार्यकाल में कुछ भी नहीं किया है. बीजेपी सरकार ने जनता को गोल-गोल घुमाने का काम किया है,

जिससे जनता नाराज है. जनता की चाह से ही जिला परिषद सदस्य बनी हूं और हमारी जीत पक्की है.

Intro:टीएमसी प्रत्यासी ने किया राजमहल लोकसभा सीट से नामांकन। जीप सदस्य कांग्रेस से चल रही नाराज कहा महागठबंधन वो बरात है जिसे दूल्हा का पता नही है।
स्टोरी-साहिबगंज-- जीप सदस्य मोनिका किस्कु ने आखिरकार टीएमसी पार्टी से जॉइन की और राजमहल लोकसभा सीट से आज नामांकन कर डाला और समाहरणालय से बाहर अपने हजारो समर्थको के साथ चुनावी शंखनाद किया।
साहिबगंज जीप सदस्य मोनिका किस्कु कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही थी महागठबंधन होने से राजमहल लोकसभा से टिकट नही मिला तो टीएमसी जॉइन कर इस लोकसभा सीट से लड़ने का मूड बना लिया। और आज निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया।
एक सवाल में ज़बाब दिया कहा कि महागठबंधन वो बारात है जिसे दूल्हा का पता नही है टीएमसी एक अच्छी विचारधाराओ की पार्टी है। राजमहल जेएमएम सांसद विजय हांसदा पर जमकर बरसी कहा कि ये सांसद अपनव 5 साल के कार्यकाल में कुछ भी नही किया है जनता नाराज है बीजेपी सरकार जनता को गोल गोल घुमाने का काम की है। इसलिए जनता की चाह से ही जिला परिषद सदस्य बनी हु। आशा है जीत हमारी पक्की है।
बाइट- मोनिका किस्कु, टीएमसी प्रत्यासी, राजमहाल लोकसभा संसदीय सीट,सहोबगंज


Body:टीएमसी प्रत्यासी ने किया राजमहल लोकसभा सीट से नामांकन। जीप सदस्य कांग्रेस से चल रही नाराज कहा महागठबंधन वो बरात है जिसे दूल्हा का पता नही है।
स्टोरी-साहिबगंज-- जीप सदस्य मोनिका किस्कु ने आखिरकार टीएमसी पार्टी से जॉइन की और राजमहल लोकसभा सीट से आज नामांकन कर डाला और समाहरणालय से बाहर अपने हजारो समर्थको के साथ चुनावी शंखनाद किया।
साहिबगंज जीप सदस्य मोनिका किस्कु कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही थी महागठबंधन होने से राजमहल लोकसभा से टिकट नही मिला तो टीएमसी जॉइन कर इस लोकसभा सीट से लड़ने का मूड बना लिया। और आज निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया।
एक सवाल में ज़बाब दिया कहा कि महागठबंधन वो बारात है जिसे दूल्हा का पता नही है टीएमसी एक अच्छी विचारधाराओ की पार्टी है। राजमहल जेएमएम सांसद विजय हांसदा पर जमकर बरसी कहा कि ये सांसद अपनव 5 साल के कार्यकाल में कुछ भी नही किया है जनता नाराज है बीजेपी सरकार जनता को गोल गोल घुमाने का काम की है। इसलिए जनता की चाह से ही जिला परिषद सदस्य बनी हु। आशा है जीत हमारी पक्की है।
बाइट- मोनिका किस्कु, टीएमसी प्रत्यासी, राजमहाल लोकसभा संसदीय सीट,सहोबगंज


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.